इंदौर/ग्वालियर, 27 अगस्त। अनलॉक होते मध्यप्रदेश में एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की आवाजाही अब बढ़ने लगी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से इंदौर समेत प्रदेश के शहरों में उड़ानों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार, 28 अगस्त से इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर से जबलपुर के बीच सीधी उड़ान शुरू होने जा रही हैं। इसी तरह ग्वालियर-इंदौर व इंदौर-ग्वालियर की उड़ानें एक सितंबर से शुरु की जा रहीं हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यह उड़ाने नियमित रहेंगीं, औऱ प्रतिदिन संचालित की जाएंगी। उड़ान सुबह इंदौर से जबलपुर के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर में जबलपुर से वापस इंदौर आएगी। इसी तरह ग्वालियर से इंदौर उड़ान सुबह 8:30 बजे और वापसी दोपहर 10:20 बजे करेगी।
जबलपुर आना-जाना करने वालों को होगी आसानी
इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर से जबलपुर की इस सीधी उड़ान से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इंदौर से जबलपुर जाकर वापस आने वाले यात्री सुबह जबलपुर जाकर उसी दिन वापस इंदौर आ सकेंगे। हालांकि काफी वक्त से लोगों द्वारा इंदौर से जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट की मांग भी की जा रही थी।
यह रहेंगे इंडिगो उड़ानों का समय
इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-जबलपुर उड़ान रोजाना सुबह 7:45 बजे इंदौर से रवाना होगी, जो 9:20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। उड़ान जबलपुर से दोपहर 3:05 बजे उड़ान भर कर शाम 4:40 बजे इंदौर वापसी पहुंचेगी।
इंडिगो एयरलाइंस की एक सितंबर से शुरू होने वाली इंदौर-ग्वालियर की सीधी उड़ान प्रतिदिन ग्वालियर से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी और 10:05 बजे इंदौर पहुंचेगी। उड़ान इंदौर से 10:20 बजे रवाना होगी और 11:55 बजे ग्वालियर वापस पहुंचेगी।