नई दिल्ली, 27 अगस्त। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंजाब कांग्रेस की देशविरोधी बयानबाजी पर जोरदार हमला बोला है। सिंधिया ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी देते हुए एक ट्वीट किया है। बुधवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर रोष जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे नेताओं को बगैर कार्रवाई छोड़ देना कांग्रेस की गंभीर भूल होगी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादत्य सिंधिया ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी देते हुए लिखा कि जम्मू कश्मीर को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं की निंदनीय टिप्पणियां और इन पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का मौन राष्ट्र विरोधी बयानों को उनकी सहमति और मिलीभगत दर्शाती है। सिंधिया ने लिका है कि कांग्रेस के इस रुख से साफ जाहिर होता है कि राष्ट्र की भावनाओं और हमारे सैनिकों के संघर्ष और बलिदान के प्रति उनके मन में कोई आदर नहीं है।
देश विरोधी बयानों पर कार्रवाई न करना होगी बड़ी भूल
गुरुवार को किए ट्वीट में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि इन नेताओं के बयानों पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने खुद कोई जिम्मेदारी ली है और न ही कोई भी कार्यवाही की है। सिंधिया ने लिखा कि कोई जिम्मेदारी लिए बिना इस तरह के देश विरोधी बयान दे रहे नेताओं को यूं ही छोड़ देना एक गंभीर भूल होगी।
ज्ञातव्य है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों ने विवादित टिप्पणियां की हैं। पहले सलाहकार बलविंदर सिंह माली ने दावा किया–कश्मीर एक अलग देश था, भारत और पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया था। उनके दूसरे सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने पंजाब में कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तान की आलोचना करते हुए की गई टिप्पणी पर सवाल उठाया था।