दिल्ली, 25 अगस्त। नेशनल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम पर राहुल गांधी के हमले का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पूछा है–क्या मोनेटाइजेशन को समझते हैं? वित्त मंत्री ने सवाल किया–क्या कांग्रेस सरकार 2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए RFP (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) नहीं लाई थी? मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि अब रेलवे स्टेशन का मालिक कौन है? जीजा जी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर सीधे आक्रमण करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 2013 में संवाद माध्यामों के सामने एक अपनी ही सरकार का पारित अध्यादेश फाड़ दिया था, उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री देश से बाहर थे। उसी वक्त उनकी सरकार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए RFP लेकर आई थी। अध्यादेश फाड़ने के महारथी राहुल मोनेटाइजेशन के विरुद्ध हैं तो उन्होंने RFP को क्यों नहीं फाड़ा था? 

क्या है नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम?

ज्ञातव्य है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर-ग्रिड जैसी सरकारी बुनियादी संरचना संपत्तियों को निजी क्षेत्र को लीज पर देकर केंद्र की मोदी सरकार करीब छह लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। वित्त मंत्री ने स्पष्ट करते हुए बताया कि कि इन परिसंपत्तियों का स्वामित्व सरकार के पास ही रहेगा, बस उन्हें व्यर्थ ही पड़े रहने की जगह निजी क्षेत्र को किराए पर देकर आय जुटाई जाएगी। लीज की अवधि समाप्त होने के बाद सरकार उन्हे वापस ले लेगी। वित्तमंत्री ने कहा–हमारी नीति बेचने के बारे में नहीं है, परिसंपत्तियां सख्ती से वापस ली जाएंगीं।

राहुल गांधी ने कहा था–70 साल में बनी परिसंपत्तियों को बेच रही मोदी सरकार

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम पर नाराजगी जाहिर करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार देश के सरकारी संसाधनों को बेच डालने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि 70 साल में जो भी देश की परिसंपत्तियां बनी, मोदी सरकार ने उसे बेचने के मार्ग पर चल रही है।

मंगलवार को संवाद माध्यमों से औपचारिक चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने प्रदानमंत्री मोदी के नारे ’70 साल में कुछ नहीं हुआ’ पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि वित्त मंत्री ने देश में जो भी 70 वर्षों में बना, उसे बेच दिया। कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने 1.6 लाख करोड़ का रोड़वेज बेच दिया, देश की रीढ़ कही जाने वाली रेलवे को 1.5 लाख करोड़ में बेच दिया, गेल की पाइप लाइन, पेट्रोलियम की पाइपलाइन, बीएसएनल और एमटीएनल को भी बेच दिया। अब सरकार वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन को भी बेच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *