शिमला, 11 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा हिमाचल के किन्नौर जिले के पास निगुलसेरी में पहाड़ दरकने के कारण हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आशंका जताई है कि 50-60 यात्री मलबे में फंसे हो सकते हैं। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस, आईटीबीपी और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। अब तक 14 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि  बचाए जा चुके हैं। अचानक पहाड़ दरका और मलबे में दब गई बस, टैक्सी और कार….

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक बार फिर लैंडस्लाइडिंग हुई है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच अचानक एक पहाड़ दरक गया। एक बस और कुछ गाड़ियों पर चट्टानें गिरी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50-60 से ज्यादा यात्री मलबे में फंस गए हैं, इनमें से 10 लोगों को निकाला गया है, जबकि दो की मृत्यु हो गई है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। ITBP के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाए गए हैं। मलबे में फंसी बस हिमाचल रोडवेज की है, जो एक बस, बोलेरो और तीन टैक्सियों पर चट्टानें गिरी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि अभी तक 14 को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, पुलिस की टीम मौजूद है। बचाव अभियान जारी हैं, लेकिन पहाड़ों से मलबा अभी भी गिर रहा है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

पहाड़ खिसकने से हुए हादसे के हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा ने कहा कि क्षण मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक और भावुक करने वाले हैं। निगुलसेरी में मलबे को देखकर उन अमूल्य जिंदगियों के बारे में सोचकर मन गम से भरा पड़ा है, जिनको हम हरसंभव प्रयास के बावजूद नहीं बचा सके, उनके परिवारों को संबल प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता है। सीएम ने कहा प्रभावितों के दर्द को मैं समझ सकता हूं, प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

किन्नौर में विगत जुलाई भी हुआ था भूस्खलन-9 पर्यटकों की हुई थी मृत्यु
गौरतलब है कि किन्नौर में 25 जुलाई को भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था। इस हादसे में नौ टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी। मरने वालों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और वेस्ट दिल्ली के थे। पर्यटक ट्रैवलर गाड़ी में छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे तभी बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्‌टानें गिरने से पुल टूट गया और पर्यटकों की गाड़ी भी चपेट में आ गई थी।1414

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *