ग्वालियर, 10 अगस्त। शहर में सोमवार रात एक अस्पताल में जा घुसे रिवाल्वरधारी नशेड़ियों ने चिकित्सक की पिटाई की और फिर रिवाल्वर की नोंक पर कैश-बॉक्स में रखी नगदी लूट कर फ़रार हो गए। वारदात CCTV कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रारंभिक जाच के बाद फुटेज के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वारदात से शहर के चिकित्सक आक्रोश में हैं। नशेडियों ने अस्पताल में घुस कर रिवल्वर की नोंक पर दिया लूट को अंजाम पिटाई से दहशत में चिकित्सक, देर रात एक आरोपी हिरासत में….
शहर के नई सड़क स्थित ममता हॉस्पिटल में सोमवार देर रात दो नशेड़ी घुस गए। उनके हाथों में रिवल्वर थी, और वह किसी ड्रग के नशे में धुत थे। वह सीधे संचालक डॉ.गोपीचंद शिवहरे के चेंबर में जा घुसे औऱ दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। एक बदमाश ने अस्पताल संचालक डॉ.शिवहरे को हाथ जोड़कर नमस्कार किया फिर रिवाल्वर निकालकर उनके सामने काउंटर पर रख दिया। उसने साथी बदमाश को भी ऐसा ही करने के लिए कहा, लेकिन वह रिवाल्वर हाथ में ही लिए रहा। पहले नशेड़ी लुटेरे ने डॉ.शिवहरे से रुपए देने को कहा तो उन्होंने स्थितियों को समझते हुए कैश-बॉक्स से एक हजार रुपए निकलकर दे दिए। इस पर लुटेरा खड़ा हुआ औऱ डॉशिवहरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने कैश बॉक्स में खुद हाथ डालकर जितनी नगदी उसमें थी सब समेट ली और डॉ.शिवहरे को धमकाते हुए कमर में रिवाल्वर खोंस फ़रार हो गए। लूट के बाद डॉ.शिवहरे ने बताया कि कैश-बॉक्स में 15 हजार रुपए थे। डॉ.शिवहरे के मुताबिक वह अगर लुटेरों को पैसे नहीं लेने देते तो वह गोली मार देते।
जेल से छूटा, नशा किया और पहुंच गया अस्पताल लूटने, CCTV फुटेज में आया
पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल के CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले और उसके आधार स्टाफ व डॉ.शिवहरे से पूछताछ की गई। इसके बाद पहचाने गए एक बदमाश आनंद राठौर को पकड़ लिया। आनंद राठौर कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। जेल से छूटते ही वह अस्पताल लूटने पहुंच गया। ममता हॉस्पिटल में लूट की वारदात की सूचना मिलते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप सिंह राठौर व दूसरे चिकित्सक रात को ही जनकगंज पुलिस थाने पहुंच गए। आईएमए प्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थाने में ही बहस हो गई। आईएमए ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर सुबह तक बदमाश गिरफ्तार नहीं किए गए तो मंगलवार को सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। हलांकि एसपी अमित सांघी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार देर रात ही आरोपी फाड़ू उर्फ आनंद राठौर को हिरासत में ले लिया गया है।