नई दिल्ली, 31 जुलाई। स्पेशल सेल ने शुक्रवार शाम देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सहारनपुर, यूपी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की असफल कोशिश भी की थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनुराधा के खिलाफ राजस्थान में हत्या, अपहरण आदि कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर दस हजार रुपये का इनाम था। अनुराधा काला जठेड़ी के साथ मिलकर काम करती थी। हत्या-अपहरण के लिए कुख्यात थी, जबकि गैंगस्टर जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम था।  7.5 लाख का इनामी गैंग्स्टर गर्लफ्रैंड के लाथ पुलिस की गिरफ्त में…..

केबल ऑपरेटर से गैंगस्टर बने संदीप उर्फ काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं। इसके गैंग में 200 से ज्यादा शूटर शामिल हैं। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोनीपत राई के गांव जठेड़ी निवासी गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत पांच राज्यों का मोस्ट वांटेड था। 12वीं तक पढ़ा काला पहले केबल ऑपरेटर था। जून 2009 में उसने रोहतक के सांपला में लूट के दौरान पहली हत्या की थी, जिसके बाद से उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी होती चली गई।

मकोका का आरोपी है काला जठेड़ी, पहलवान सुशील कुमार ने जताया था जान का खतरा

इसके ज्यादातर शूटर विदेश में है और विदेश में बैठकर शूटर इस गिरोह को चला रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी पर मकोका लगाया हुआ है और वह एक दशक से अपराध की दुनिया पर राज कर रहा।  स्पेशल सेल डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि स्पेशल सेल टीम काफी लम्बे वक्त से काला जठेड़ी के पीछे लगी हुई थी। इस दौरान टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सहारनपुर से शुक्रवार शाम काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे पिस्टल से साथ मौके पर ही दबोच लिया। फिलहाल स्पेशल सेल की टीम से पूछताछ कर रही है। आतंक का पर्याय माने जाने वाले काला जठेड़ीका नाम तब सुर्खियों में आया था जब जूनियर पहलवान की हत्या के आरोप में गिरप्तार अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने इसके जरिए अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *