

भोपाल, 14 मई। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को RSS के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती के कार्यक्रम में कहा कि 11वीं और 12वीं के क्लास 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता और कोरोना प्रोटोकोल की सतर्कता कायम रखते हुए खोले जाएंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि सब ठीक-ठाक रहा तो 15 अगस्त तक छोटे बच्चों के स्कूल भी खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों को भी ऑफलाइन क्लासेज की अनुमति जल्द दी जा सकती है। मुख्यमंत्री की घोषणा से प्राइवेट स्कूल संचालकों को राहत….
अनऐडेड एसोसिएशन के सचिव बाबू थॉमस ने बताया कि सरकार ने सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स-मध्यप्रदेश (सोपास) और अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से एक दिन पहले स्कूल खोले जाने को लेकर चर्चा की थी। यह बातचीत शिक्षा सचिव जयश्री कियावत से हुई थी। उन्होंने स्कूल खोलने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा और अन्य मांगों को सहानुभूतिपूर्वक पूरा करने का आश्वासन दिया था। बुधवार को मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेज अनलॉक के संबंध में घोषणा कर दी।
मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में, फिर भी सतर्क रहें संस्थान
मध्यप्रदेश में विगत सप्ताह अधिकतम 20-25 केस आते रहे हैं। मंगलवार को पुराने कोरोना केस का एडजस्टमेंट किया गया। इसकी वजह से 1,390 नए मामले दर्ज किए गए। 1,501 मरीज ठीक हुए और दो संक्रमितों की मौत हुई। ग्वालियर में तो जयारोग्य अस्पताल समूह के COVID-19 सेंटर में मंगलवार को सारे मरीज डिस्चार्ज हो गए और कोई भी नया कोरोना मरीज नहीं आया। अब तक राज्य में 7.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,508 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के अस्पतालों में केवल 279 मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात सुधरे में, लेकिन शिक्षण संस्थानों को कक्षाएं शुरू करने के दौरान सतर्क रहना होगा। कक्षा संचालन के दौरान COVID-19 प्रोटोकोल्स का सावधानी और सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा।