ख़बर ख़बरों की डेस्क, 26 जून। भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 26 जून 1999 को आयरलैंड के विरुद्ध वनडे क्रिकेट की शुरुआत करने वाली मिताली राज का करियर 22 साल का हो गया है। भरतनाट्यम की कुशल नृत्यांगना बन गई दिनिया की महानतम क्रिकेटर….
राजस्थान के ज-धपुर में 3 दिसंबर 1982 को जन्मी मिताली की दिलचस्पी शास्त्रीय नृत्य में अधिक थी, वह एक अच्छी भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं, लेकिन शायद प्रारब्ध ने उनके लिए कुछ और ही नियत किया था। उनके पिता दोराई राज भारतीय वायुसेना के अधिकारी थे, कमीशन पूरा होने के बाद वह आंध्रा बैंक की सेवा में आ गए। मिताली जब 10 साल की थीं तो पिता उन्हें सिकंदराबाद में सेंट जोन्स कोचिंग कैंप में ले जाया करते थे। यहीं से क्रिकेट उनका प्रारब्ध बन गया।
मास्टर-ब्लास्टर सचिनक की बराबरी पर आईं मिताली राज
विगत 22 साल से भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ मानी जानी वाली मिताली बचपन में बेहद ही आलसी थीं, लेकिन आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दुनिया की शीर्ष महिला क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने महिला क्रिकेट टीम को विश्व की शीर्ष टीमों में सम्मिलित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने अपने कैरियर में भी शनिवार 26 जून को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैंचों में कैरियर के 22 साल पूरे कर लिए हैं।
ज्ञातव्य है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद ये मुकाम हासिल करने वाली मिताली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर का करियर 22 साल 91 दिन का रहा है। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर, 1989 को डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को खेला था।
पहली महिला क्रिकेटर, जिसने पूरे किए 6 हजार ODI रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे करने वाली मिताली राज एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वर्ष 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5,992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10 हाजर रन भी मिताली के नाम
मिताली राज ने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वे भारत की पहली और दुनिया की दूसरी क्रिकेटर हैं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए। ज्ञातव्य है कि मिताली अब भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।