ग्वालियर, 19 जून। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की शुक्रवार को खुद ट्रांसफार्मर की सफाई करने और बिजली कंपनी के अफसरों को चेतावनी देने का असर नजर आने लगा है। शनिवार को ग्वालियर नगर निगम के 20 जोन समेत भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना में सभी जगह ट्रान्सफार्मर की सफाई में बजली कंपनी के अफसर-कर्मचारी जुट गए। मंत्री ने हड़काया तो शुरू हुआ मानसून पूर्व सफाई अभियान…..
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को खुद सीढ़ी लगाकर ट्रांसफर्मर के घोंसले औऱ झाड़ियां साफ कीं तो बिजली कंपनी के प्रबंधन को सबक मिल गया। शनिवार को कंपनी के कर्मचारियों ने ग्वालियर-चंबल अंचल के शहरी और ग्रामीण इलाकों के ट्रांसफार्मर्स की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। खुद डीजीएम स्तर के अधिकारियों मौजूद रह कर ट्रांसफार्मर की सफाई कराई।
गौरतलब है कि मंत्री ने शुक्रवार को कंपनी के अफसरों को चेतावनी दी थी कि उनके निरीक्षण में कहीं किसी ट्रांसफार्मर पर झाड़-झंखाड़ नजर आए तो वह अफसरों को भी अपने साथ सीढ़ी पर चढ़ाकर सफाई कराएंगे। मंत्री ने अफसरों के गंभीर न होने पर विभाग की प्रशासनिक सफाई की चेतावनी भी दी थी। बिजली कंपनी के अफसरों ने भरोसा दिलाया है कि सफाई का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।