ग्वालियर, 11 अप्रेल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब कोरोना पिछले अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है। शनिवार को 477 कोरोना संक्रमित निकले हैं, जो अभी तक के एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। प्रशासन का दावा है कि कोरोना से जंग की उनकी व्यवस्थाएं पर्याप्त औऱ चाक-चौबंद है। दावों की हकीकत जानने खुद मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार रात जयारोग्य चिकित्सा समूह की माधव डिस्पेंसरी में स्थापित कोल्ड ओपीडी पहुंच गए। मरीज बन मंत्री ने वहां मौजूद कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो वहां 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता के दावों की हवा निकल गई। डॉक्टर की अनुपस्थिति पर मंत्री के सवाल पर कर्मचारी बगलें झांकते नज़र आए। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उसी वक्त कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को फोन लगाकर व्यवस्थाओं पर असंतुष्टि जाहिर कर दी। मंत्री आधी रात को पहुंचे कोल्ड-ओपीडी, ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर…..

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अंदाज एकदम आम औऱ ठेठ है। मंत्री बनने के बाद से ही वह अपनी कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों के लिए मिसाल कायम करते आ रहे हैं। उनकी हर कार्रवाई पर प्रशासनतंत्र चौंकने पर मजबूर हो जाता है। शनिवार देर रात स्टेशन पर उतरे तो घर नहीं गए, सीधे माधव डिस्पेंसरी पहुंचे और कोल्ड ओपीडी में प्रविष्ट हो गए। वहां मौजूद कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो पता चला कि यहां 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता का दावा किया जाता है। प्रद्युम्न ने जब कहा वह यहां मरीज की हैसियत से आए है, बताइये डॉक्टर कहां हैं? जानकारी मिली कि डॉक्टर तो इस समय वहां मौजूद ही नहीं है। इस पर प्रद्युम्न ने ओपीडी से ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को फोन लगाकर व्यवस्ताओं के प्रति असंतुष्टि जताई। इसके बाद प्रद्युम् सिंह पैदल ही घर पहुंचे, और कलेक्टर को संदेश भेजा कि दोपहर में वह जिले के सभी महकमों के आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे।  

ग्वालियर में हुआ कोरोना विस्फोट-1 दिन में 477 मिले मरीज, 4 की मौत

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां 60 घंटे का लॉकडाउन घोषित था, लेकिन शनिवार को स्थिति देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद ज्यादातर बड़े शहरों में शासन ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, लेकिन ग्वालियर में शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह सहमति बनी थी कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की अपेक्षा हर दिन शाम 6 बजे बाजार बंद करा दिए जाएंगे। शनिवार रात को जब कोरोना की रिपोर्ट आई तो जैसे विस्फोट ही हो गया। कुल 2,137 सैंपल में से 477 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 458 जिले हैं और अन्य 19 बाहर अन्य जिलों से हैं। सैंपल देने वालों में हर पांचवा व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। शनिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर चार संक्रमितों की मौत भी हुई। इनमें 3 जिले के हैं और एक झांसी का है। शनिवार को संक्रमित 67 वर्षीय रामप्रकाश शर्मा निवासी गदाईपुरा, 62 वर्षीय शीला देवी निवासी विनय नगर, 56 वर्षीय रमेश सक्सैना निवासी ग्वालियर की मौत हुई है, जबकि झांसी यूपी निवासी 65 वर्षीय भरतलाल ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया है। यह सभी बीते 3 दिन में कोरोना संक्रमित आए थे। इसके साथ ही कुल कोरोना मौतों का आंकड़ा 327 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *