

जोधपुर, 10 अप्रेल। जोधपुर से उड़ान भर जैसलमेर जिले की पोखरण फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए जा रहे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर से शुक्रवार दोपहर नीचे एक रॉकेट नुमा बम गिर गया, हालांकि खाली खेत में गिरे इस बम में कोई विस्फोट नहीं हुआ। एयरफोर्स ने पुलिस व सरपंचों की मदद से पूरे क्षेत्र में व्यापक खोज अभियान शुरू किया, क्योंकि गलती से भी कोई ग्रामीण इसे छू लेता तो विस्फोट की आशंका थी। करीब 24 घंटे तलाश बाद हेलिकॉप्टर से गिरा बम चांचलवा में इस्लाम नगर गांव के एक खेत में पड़ा मिला। इसे एयरफोर्स के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। खेत में दिखा बम, घबराया किसान तुरंत पहुंचा सरपंच के पास….
शुक्रवार को बम लेकर देश में ही विकसित एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर पोखरण फायरिंग रेंज में नियमित एक्सरसाइज के लिए जा रहा था। उड़ान के दौरान ही बीच रास्ते में एक रॉकेट नुमा बम नीचे गिर गया। इस बम के भणियाणा क्षेत्र में गिरने की आशंका जताने पर शुक्रवार से एयरफोर्स की चार टीमें क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। करीब 24 घंटे बाद हेलिकॉप्टर से गिरा बम इस्लाम नगर के एक खेत में पड़ा मिला। जिस व्यक्ति के खेत में बम गिरा था वह खेत में राकेट जैसी कोई वस्तु देख घबरा गया। गनीमत है कि उसने उसे छुआ नहीं औऱ सरपंच उम्मेद खान को सूचना दे दी।
सरपंच की सूचना पर पुलिस व एयर फोर्स की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, विशेषज्ञों ने बेहद सावधानी के साथ बम को अपने कब्जे में ले लिया। एयरफोर्स के अनुसार बम की तलाश अत्यावश्यक था, अन्यथा क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो सकता था।