ग्वालियर, 10 अप्रेल। ग्वालियर में शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन लागू है। पुलिस इसे लागू कराने में जुटी हुई है। इंदरगंज पुलिस शिंदे की छावनी इलाके में चेकिंग कर रही थी तभी दो शातिर बदमाश अपने ड्रग-डिलीवरी के लिए उधर से गुजरे। चैकिंग के दौरान उनके कब्जे से करीब 5 लाख की स्मैक बरामद होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अलग-अलग थानों में बदमाशों के विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज हैं। बदमाशों पर एक पिस्टल भी थी, पुलिस ने उनके वाहन और पिस्टल भी जप्त कर लिए। रजिस्टर्ड अपराधी लॉकडाउन में निकले थे ड्रग की खेप खपाने, पकड़े गए…..
शहर में पुलिस लॉकडाउन के चलते चैक-पॉइंट्स पर मुस्तैद है। शुक्रवार शाम शिंदे की छावनी के शान-ओ-शौकत पर लगे चैक-पॉइंट पर पुलिस ने एक पल्सर बाइक और एक जुपिटर पर को रोका। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास करीब पांच लाख रुपए की 46 ग्राम स्मैक और एक 32 बोर की पिस्टल मिली। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला वह आशीष और मोनू तोमर हैं, उनके विरुद्ध शहर के पुलिस थानों में करीब 53 छिटपुट आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लॉकडाउन के सूनेपन में ड्रग की डिलीवरी के लिए जा रहे थे, हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो सका है कि डिलीवरी कहां होनी थी। पुलिस उनके वाहनों के बारे में भी यह जानने छानबीन कर रही है कि वाहन चोरी के तो नहीं हैं।