ग्वालियर, 08 अप्रेल। शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे बने देशी शराब के आहते में गैस सिलेंडर फट जाने से भीषण आग लग गई। सिलेंडर फटने के धमाके से गुरुवार दोपहर पूरा इलाका दहल उठा। धमाके के साथ फैली इस आग ने मुख्य रोड पर बनी अंग्रेजी शराब की दुकान व गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाते ही दस्ते की करीब 10 दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग को काबू कर लिया गया। आगजनी में लाखों का नुकसान होने का दावा किया गया है। सिलेंडर फटा तो दहल गया फूलबाग इलाका और शराब की दुकानों से उठने लगीं लपटें….
जानकारी के मुताबिक शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे ही देशी शराब की दुकान भी है। इसी के बगल में बैठकर शराब पीने का अहाता बनाया गया है। अहाते में बने किचन में सिलेंडर भी रखा था। गुरुवार दोपहर अचानक सिलेंडर फटा और आग लग गई। आग तेजी से चारों ओर फैलने लगी। जैसे ही आग लगने की सूचना प्रबंधन को लगी।तो शॉप में रखे फायर-एस्टिंग्विशर से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। देशी शराब के अहाते में रखे सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गए, जिससे आग विकराल हो उठी। आग इतनी फैल गई, कि उसने बाहर मुख्य सड़क पर बनी अंग्रेजी शराब की दुकान और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हालांकि आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों का माल स्वाहा हो गया।