



गुना, 06 अप्रेल। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी की शिकायत है कि पति ने उससे किसी व्यक्ति के विरुद्ध बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराने का दबाव बनाया, इनकार करने पर हैवान बन गया और अपनी बात मनवाने दो घंटे तक दहकती हुई लोहे की छड़ से दाग कर प्रताड़ित करता रहा। पत्नी की शिकायत का वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो छानबीन कर पुलिस ने निर्दयी पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। दुश्मन के विरुद्ध बलात्कार की शिकायत से मना किया तो पति ने पेट हाथ पर दो घंटे गर्म रॉड से दागा….
गुना जिले के सिरसी गांव में पत्नी को अमानवीय यातना देने का वीडियो सामने आया है। पुलिस के अनुसार पति ने पत्नी पर एक शत्रु के विरुद्ध धारा 376 की झूठी शिकायत दर्ज कराने से मना करने पर पति ने पत्नी को 2 घंटे तक गरम रॉड से दागा था। गुना के पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि यह घटना 30 मार्च की है। दो दिन बाद पीड़ित पत्नी सिरसी थाने पहुंची और पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। इस शिकायत का वीडियों भी वायरल हो गया। महिला की रिपोर्ट पर उस समय के तथ्यों के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रताड़ना से खौफ में आई पत्नी, दो दिन बाद पहुंच पाई थाने
सिरसी थाने में 2 अप्रेल को एक महिला पहुंची। उसकी शिकायत थी कि पति द्वारा अन्य व्यक्ति पर धारा 376 का झूठा प्रकरण दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। महिला ने जब मना किया गया तो पति ने पीड़िता के पेट पर पैर रखकर उसे चूल्हे के पास पटक लिया, और रॉड को गरम कर उसके हाथ और पेट पर 2 घंटों तक गरम रॉड से लगातार कई बार दागा। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर वहां से अपने जीजा के पास पहुंची। उसकी मां व भाई भी वहीं पहुंचे और प्रताड़ाना के दो दिन बाद पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।