कार न बाइक, वह चुराता था सिर्फ महंगी साइकिलें, बोला-साइकिल चोरी पर कोई ध्यान नहीं देता
ग्वालियर, 05 अप्रेल। शहर की बहोडापुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो महंगी बाइक-स्कूटर नहीं चुराता था। बल्कि गियर वाली आधुनिक महंगी साइकिलें चुराना उसका शगल था। वह पुलिस के चंगुल में आया तो उसके कब्जे से एक-दो नहीं, पूरी दो दर्जन महंगी साइकिलें बरामद हुईं। रोज नई और महंगी साइकिल पर घूमता था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो निकला शातिर चोर…. पुलिस ने जब बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले आकाश बाथम को गिरफ्तार किया तो उसके कब्जे से एक दो नहीं बल्कि पूरी दो दर्जन महंगी साइकिलें बरामद हुईं। बरामद हुई हर साइकिल की कीमत 15 से 20 हजार रुपए प्रति साइकिल है। पुलिस के पास लंबे अरसे से शिकायत आ रही थी घरों के बाहर रखी महंगी साइकिलें लगातार गायब हो रही हैं। ऐसी एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।आखिर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पता चला कि आकाश बाथम अक्सर नई-नई महंगी साइकिलों पर घूमता है। आकाश को पकड़ा गया, और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने साइकलि चोरी की कारगुजारियां स्वीकार कर लीं। पुलिस ने उसके कब्जे से पूरी 24 साइकिलें बरामद की, इनकी कीमत लाखों में हैं।
साइकिल चोरी आसान, खपाना भी फूल-प्रूफ
आकाश ने स्वीकार किया कि उसने शहर के कई अलग-अलग इलाकों से साइकिलें चोरी की है। चोर ने स्वीकार किया कि वह इन साइकलों को आधी से भी कम कीमत पर ग्रामीण इलाकों में बेच देता था। आकाश ने बताया कि अमूमन साइकिल को लेकर लोग इतने गंभीर नहीं रहते हैं, और वह घर के बाहर कई बार बिना ताला लगाए भी रख देते हैं। लिहाजा यह चोरों का सोफ्ट-टार्गेट होती हैं। इसके अलावा एक बार इन्हें मूल क्षेत्र से बाहर भेज दिया तो पुलिस इन्हें पहचान कर बरामद तब तक नहीं कर सकती जब तक खरीदार और बेचने वाला चोर खुद ही न बता दे। इसका फायदा उठाकर आकाश ने साइकिल चोरी को सुरक्षित धंधा बना लिया था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और वारदातों से भी पर्दा उठ सकता है।