मुरैना, 01 अप्रेल। मध्यप्रदेश के मुरैना की पलिया कॉलोनी में व्यापारी के परिवार समेत अंत ने शहर को दहला दिया। यहां किराना कारोबारी सत्यदेव शर्मा के घर में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के गला कटे शव मिले, जबकि खुद शर्मा फांसी पर लटके मिले। पुलिस सूत्रों ने अंदेशा जताया है कि शर्मा ने पहले पत्नी और बच्चों के गले रेते हैं, उसके बाद खुद भी फांसी पर लटक गए। सुबह नौ बजे दूध वाला घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। उसने पड़ोसियों को सूचना दी तब इस भयावह घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दूधवाले के दरवाजा खटखटाने पर कोई नहीं आया तो दरवाजा तोड़ अंदर घुसे पड़ोसी, नजारा देखा तो दहल गए…..
गुरुवार सुबह सत्यदेव शर्मा के घर दूध देने आए युवक को जब घर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को बुला लिया। पड़ोसी नीरज ने छत से सत्यदेव के घर में झांका तो एक लटके हुए आदमी के पैर दिखाई दिए। नीरज ने शोर मचा कर मोहल्ले वालों को बुला लिया। दरवाजा तोड़कर लोग घर में घुसे तो सत्यदेव (45), उनकी पत्नी ऊषा (42), बेटे अश्विनी (12) और बेटी मोहिनी (10) के शव मिले। सूचना मिलने पर पैतृक गांव से आए माता-पिता व भाई ने परिवार के बच्चों को लहुलुहान देख तो बेसुध हो गए।
खाता-पीता परिवार, अचंभा-खुद को कैसे कर सकते हैं खत्म!
सत्यदेव शर्मा का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न माना जाता है। कुछ दिन पहले ही सत्यदेव ने शहर में 65 लाख का मकान खरीदा था। उनके पासएक और मकान एवं आठ बीघा जमीन भी है। सत्यदेव के तीनों भाइयों के अपने मकान हैं। माता-पिता एक भाई के साथ पैतृक गांव में रहते हैं, वहां भी कृषि भूमि है। इस लिए आर्थिक संकट की कोई आशंका पुलिस को नजर नहीं आ रही, फिलहाल पुलिस परिवार के संबंध में पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को आशंका, खुद काटे पत्नी व बेटा-बेटी के गले फिर की आत्महत्या
सत्यदेव शर्मा के पड़ोस में रहने वाली 82 वर्षीय कलावती के अनुसार बुधवार रात 11 बजे सत्यदेव की पत्नी ऊषा दिखाई दी थीं, और उस वक्त घर से किसी तरह की लड़ाई-झगड़े या विवाद की आवाजें भी सुनाई नहीं दी थीं, न ही ऊषा के चेहरे पर कोई असामान्य भाव थे। पुलिस सुराग की उम्मीद में माता-पिता और पड़ोसियों से पूछताछ करेगी। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ.अर्पिता सक्सेना ने बताया कि तेज धारवाले हथियार से शर्मा की पत्नी व बेटा-बेटी का गला काटा गया है, और सत्यदेव की मौत फांसी पर लटकने से ही हुई है।