ग्वालियर, 01 अप्रेल। साल की शुरुआत में मुरैना जिले में जहरीली शराब से 27 की मौत हुई थी। मामला मध्यप्रदेश ही नहीं देश भर की सुर्खियों में सामिल हुआ था। कुछ दिनों की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के बाद प्रशासन ने शराब मफिया की कारगुजारियों से फिर मुंह मोड़ लिया और हादसे की पुनरावृति हो गई। ग्वालियर और भिंड जिलों में गुरुवार को कुल 11 लोगों की मौतऔर 4 की रोशनी खो बैटने का मामाला उजागर हुआ है। हालांकि हादसा होली के बाद भाई दूज को पेश आया था, लेकिन मरीज जब ग्वालियर के अस्पताल में आए तब प्रशासन हरकत में आया।

मुरैना जहरीली शराब कांड को भूलने का खामियाजा, भिंड में 7 व ग्वालियर में 2 की मौत…..

ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए साल 2021 की शुरुआत मुरैना के ग्रामीण इलाकों में जहरीली शराब हादसे के साथ हुई थी। मुरैना में 12 जनवरी को छैरा, मानपुरा और पहावली गांव के करीब 27 लोगों की जान जहरीली शराब ने ले ली थी। हादसा राष्ट्रीय सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की गईं, लेकिन कुछ दिनों बाद प्रशासन शिथिल पड़ गया और अवैध शराब के अड्डे फिर सक्रिय हो गए। होली पर प्रशासन की शिथिलता का नतीजा फिर सामने आया। भिंड जिले में जहरीली शराब से 7 लोग औऱ ग्वालियर जिले में 2 लोग कालकवलित हो गए। हादसा होली की दूज को हुआ, लेकिन दबा रहा।

हादसे के शिकार अस्पतालों में पहुंचे तो संवाद माध्यमों की नजर में आ गए औऱ हड़कंप मच गया। भिंड के मिहोना के असनेट गांव के 3, जैतपुरा गुढ़ा में 2 व अतरेंटी के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि ग्वालियर के चंदूपुरा गांव के विजय परिहार, प्रदीप परिहार की मौत हो गई, जबकि  बंटी रजक, तेज सिंह जाटव, राकेश व चंद्रपाल को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल की ICU में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो को फिलहाल कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने इस संबंध में मौन साथ रखा है, हालांकि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्वाकार किया है कि शराबनोशी से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *