ग्वालियर, 31 मार्च। जीवाजी विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर श्यामबिहारी शर्मा  की एक्टिवा में तेज रफ्तार इनोवा कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी की बुजुर्ग प्रोफेसर हवा में उंचे उछलकर जमीन पर सिर के बल गिरे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रोफेसर शर्मा बुधवार दोपहर विश्वविद्यालय जा रहे थे। हादसा कुलपति बंगले के पास गोविंदपुरी चौराहा पर हुआ। आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में ले लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान….

ग्वालियर के दीनदयाल निवासी भिंड में जैन कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.श्याम बिहारी शर्मा छह महीने से वह जीवाजी विश्वविद्यालय की करेक्शन सेल में सेवारत थे। भारत विकास परिषद से जुड़े रहे डॉ.शर्मा बुधवार दोपहर अपने स्कूटर से विश्वविद्यालय जा रहे थे। वह गोविंदपुरी चौराहा पर  कुलपति बंगले के पास पहुंचे ही थे, तभी सिरोल रोड की ओर से तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार चालक की लापरवाही से प्रोफेसर के स्कूटर से जोर से टकराई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक्टिवा सवार प्रोफेसर हवा में उछले और सिर के बल जमीन पर गिरे। सिर फटने से डॉ.शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि डॉ.शर्मा ने हेलमेट नहीं पहना था, और हादसे में उनके सिर्फ सिर में चोट लगी है। अगर वह हेलमेट पहने होता तो शायद जान बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *