भोपाल, 31 मार्च। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके में स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के सिरफिरे कॉन्स्टेबल ने मंगलवार आधी रात को मंगेतर के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। परिणामस्वरूप मंगेतर के भाई की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूत्रों के मुताबिक सिरफिरापन देख मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया था। आरोपी जवान को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। मंगेतर से कहता था–सहकर्मियों के साथ काम पर न जाए, उनसे बात भी न करे, शादी से इनकार करने पर की गोलीबारी….
अजीत चौहान SAF का जवान है और भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित RSS कार्यालय समिधा की सुरक्षा में तैनात है। उसकी मंगेतर निजी संस्थान की कर्मचारी है। उसे काम के सिलसिले में सहकर्मियों के साथ बाहर जाना पड़ता था, लेकिन आरोपी उसे ऑफिस स्टॉफ से फोन पर बात करने से भी मना करता था। मंगलवार रात वह मंगेतर के घर पहुंचा और उसे काम के सिलसिले में भी बाहर जाने और साथी कर्मचारियों के बात करने से मना किया। विवाद बढ़ा तो मंगेतर ने कहा कि वह सगाई तोड़ना चाहती है। इस पर गुस्साए SAF जवान अजीत चौहान ने सर्विस रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली मंगेतर की मां व भाई को लगी। आरोपी गोलीबारी के बाद फरार हो गया। युवती ने मां व भाई को अस्पताल भिजवाया जहां भाई की मृत्य हो गई, मां का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
गार्ड कमांडर ने जमा नहीं कराई सर्विस रायफल, दोनों निलंबित
RSS कार्यालय समिधा पर तैनात जवान अजीत चौहान को ड्यूटी के बाद रायफल गार्ड-कमांडर चंद्रभूषण पाराशर के पास जमा करानी थी, लेकिन वह देर रात सर्विस रायफल लेकर ही मंगेतर घर पहुंच गया था। इस मामले में आरोपी कॉन्स्टेबल और गार्ड कमांडर को निलंबित कर दिया गया है।
शादी से इनकार पर सर्विस रायफल के 10 फायर, किचन में कैद हुआ तो वर्दी जलाई
पीड़िता ने बताया कि पिछले साल 21 अक्टूबर को कॉन्स्टेबल अजीत से उसकी सगाई हुई थी। दो महीने बाद मई में शादी भी होने वाली थी। लड़की का आरोप है कि अजीत की हरकतें मनोरोगियों की तरह थी। वह दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन करके परेशान करता था। मंगलवार रात 11:30 बजे अजीत लड़की के घर पहुंचा। सीधे लड़की के कमरे में पहुंच कर सवाल किया-मुझसे शादी करोगी या नहीं? लड़की ने जवाब दिया-अभी आप यहां से चले जाएं और परिजन के साथ आएं। इस पर अजीत ने गुस्से में अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कर दीं। करीब 10 राउंड फायर में से एक गोली लड़की के भाई रितेश और एक मां जानकी को लगी। लड़की और उसके पिता ने मिलकर अजीत से राइफल छीनी और उसे किचिन में बंद कर दिया। उन्होंने भाई और मां को प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां भाई को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मां की हालत स्थिर बनी हुई है। किचिन में बंद आरोपी की चीखों से पड़ोसी परेशान हो गए। बाहर आए तो देखा आरोपी ने अपनी वर्दी आग के हवाले कर दी थी।