ग्वालियर, 28 मार्च। दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने गए इकलौते चिराग की मृत्यु की सूचना ने घर की खुशियां छीन लीं। पुलिस व परिजन की नज़र में हादसा नजर आने वाली मृत्यु 3 दिन बाद कथित दुर्घटना-स्थल के CCTV फुटेज सामने आने के बाद साजिशन हत्या नज़र आने लगी है। फुटेज लेकर परिजन पुलिस से मिले, लेकिन मामला दर्ज होने में तकनीकी पेंच आ गया है। दरअसल हादसे की सूचना को ही सच मान कर शोक-संतप्त परिजन ने बगैर पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया था। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने हत्या का मामला तो दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच कराने की आश्वासन दिया है।

एक सप्ताह पहले परिवार के इकलौते कमाने वाले कोमल कुशवाह की मौत को घरवाले सड़क दुर्घटना मान अपनी किस्मत को कोस रहे थे, उन्हें क्या पता था कि उसकी मौत के पीछे हत्या की गहरी साजिश है। परिजन ने जब कथित दुर्घटना-स्थल के CCTV फुटेज खंगाले तो हादसे में हत्या की बू आने लगी है। दरअसल CCTV में चलती कार से कोमल को फेंके जाने की करतूत रिकॉर्ड हुई है। 

जन्मदिन के जश्न के बहाने साथ ले गए दोस्त हुए गायब

कोमल को 20 मार्च की शाम उसके कुछ दोस्त जन्मदिन की पार्टी के बहाने अपने साथ ले गए थे। रात में वह लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला था। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन सिर में गहरे घाव होने के कारण उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे में इकलौता कमाने वाला छिन जाने के शोक में डूबे परिजन ने बगैर पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार भी कर दिया। तीन दिन बाद जब कुछ परिजन को मामला संदिग्ध लगा, क्योंकि जो उमेश कुशवाह जन्मदिन के जश्न के लिए कोमल को बुलाकर ले गया था, वह गायब है। संदेह होने पर दुर्घटना स्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाले उनके संदेह की पुष्टि होती नजर आने लगी। फुटेज में एक कार से कोमल को सड़क पर फेंकने का दृश्य दर्ज हुआ है। इसके बाद परिवार के लोगों ने शनिवार शाम पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उनके घर के पास ही लगे एक संस्थान के CCTV कैमरे में जो दृश्य रिकॉर्ड हुआ है, वह मृतक कोमल कुशवाहा के साथ किसी  बड़े षड्यंत्र का खुलासा कर रहा है। घरवालों ने कोमल के कुछ परिचितों के नाम भी पुलिस को बताए हैं जिनमें उमेश कुशवाहा का नाम सामने आया है।

कोमल की मृत्यु ने छीन लिया मां का इकलौता सहारा

कोमल घर में अकेला कमाने वाला था, उसका एक भाई भी है जो मेंटली चैलेंज्ड है। इस तरह विधवा मां और बहन का कोमल ही इकलौता सहारा था। घरेलू कामकाज में परेशानी की वजह से कोमल की मां उसकी शादी कर बहू घर में लाने के सपने पाले बैठी थी। लिहाजा इन दिनों कोमल की शादी के रिश्ते आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *