दमोह, 25 मार्च। मध्यप्रदेश में दमोह के सरकारी बस स्टैंड पर अचानक आग भड़क गई। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में फायरब्रिगेड कर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया, लेकिन तब तक करीब एक करोड़ रुपए की सात बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग क्यों और कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बस स्टैंड से अचानक उठने लगी लपटें, धधक उठीं बसें….
दमोह के शासकीय बस स्टैंड पर खड़ीं बसों में आधी रात के बाद में अचानक आग लग गई। धुआं उठते देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल दस्ते के पहुंचने तक आग ने भीषण रूप ले लिया उसकी चपेट में सात बसें आ गईं। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की चार दमकलें करीब तीन घंटे के संघर्ष के बाद आग पर काबू पा सकीं। मौके पर पहुंचे दमोह CSP अभिषेक तिवारी ने पंचनामे की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी। CSP तिवारी ने बताया कि बस स्टैंड पर खड़ी बसों में अचानक आग लगी थी, लेकिन आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।