ग्वालियर, 27 मार्च। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन तलाक का मामला सामने आया है। विगत वर्ष अक्टूबर में सीमेंट कंपनी के अधिकारी के साथ निकाह के बाद से पीड़िता दहेज के लिए देवरों पर छेड़छाड़ और सास पर प्रताड़ना के आरोप लगाती रही है। शाहजहांनाबाद पुलिस थाने में पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार शाम मामला दर्ज कर लिया गया है।
शाहजहांनाबाद निवासी 28 वर्षीय पीड़िता की शादी पांच महीने पहले ही अकटूबर 2020 में ईदगाह हिल्स की सनराइज कॉलोनी निवासी सीमेंट कंपनी के अधिकारी आज़म बहादुर शाह के साथ हुई थी। परिजन ने बेटी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, जरूरी सामान के साथ कार भी दहेज में दी थी। लेकिन, आज़म की मां शहनाज़ और देवर जीशान व एहतेशाम शुरू से ही पीड़िता के मायके वालों से 40 लाख रुपए की मांग करते रहे। सास की पताड़ना के अलावा दोनों देवर तो पीड़िता के साथ शारीरिक छेड़खानी भी करते रहे।
40 लाख नहीं मिले तो पति ने एक बार में ही दे दिए तीन तलाक
शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी जहीर खान के अनुसार पीडिता ने शिकायत की है कि निकाह के बाद से ही आजम, सास शहनाज और मामू ससुर हलीम खान उर्फ भैया पर्याप्त दहेज नहीं देने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते थे, और दहेज में 40 लाख रुपए और लाने की मांग कर रहे थे। सास शहनाज की प्रताड़ना के साथ ही और देवर जीशान व एहतेशाम उसके साथ बदनीयती के साथ अश्लील हरकतें करते थे। मौका मिलते ही वे उससे दुष्कर्म की कोशिश भी करते रहे थे। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की जाती थी। शिकायत करने पर पति ने तीन तलाक देकर पीड़ता को साथ रखने से इनकार कर दिया। शाहजहांनाबाद पुलिस ने पति, देवर, सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, तीन तलाक और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।