ग्वालियर, 14 मार्च। ग्वालियर की हुजरात कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र पाठक का माथा शनिवार शाम इस बात को लेकर गर्म हो गया कि त्योहारों पर COVID-19 के बीमारों का आंकड़ा क्यों बढ़ जाता है। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर भड़कते हुए भाजपा को गाली के साथ लिखा कि यहीं आंकड़े चुनावों के आने से पहले क्यों नीचे आ जाते हैं। पोस्ट हाथोंहाथ जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी तक भी जा पहुंची, और कॉन्स्टेबर के निलंबंन का आदेश शनिवार रात को ही जारी कर दिया गया। शहर में बढ़ा कोरोना, कॉन्स्टेबल का चढ़ा पारा, BJP को दे दी गाली….

शहर में COVID-19 पॉजिटिव आंकड़े बीते 15 दिन से लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पुलिस कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र पाठक को शनिवार देर शाम गुस्सा आ गया। कॉन्स्टेबल पाठक ने सोशल मीडिया पर इन बढ़ते आंकड़ो के लिए भड़ास निकालते हुए BJP के लिए गालियों की बौछार कर दीं। धर्मेंद्र पाठक ने लिखा– कोरोना चुनाव के समय ही क्यों कम हो जाता है। जब कोई त्योहार और अन्य कार्यक्रम हो तो बढ़ जाता है। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई और पुलिस अधीक्षक तक जा पहुंची। कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र पाठक की पोस्ट शनिवार शाम वायरल हुई औऱ उसी रात पुलिस अधीक्षक ने कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया।

कॉन्स्टेबल ने BJP को गाली दी औऱ लिखा, चुनाव आते क्यों कम हो जाता है कोरोना

कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र पाठक सोशल मीडिया पर एक न्यूज ग्रुप पर जुड़ा है। शनिवार दोपहर ग्रुप पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बढ़ रहे कोरोना पर एक पोस्ट आई। इसी अचानक कांस्टेबल चिढ़ गया और उसने BJP लिखकर गाली लिख दी। जब उसे एडमिन ने समझाया कि यह सोशल ग्रुप है यहां अपनी अभद्र भाषा का उपयोग न करें। इस पर कांस्टेबल ने लिखा कि चुनाव आ गया, तो अब कहां गया कोरोना। त्योहार और अन्य कार्यक्रम में कोरोना बढ़ जाता है। इसके बाद एडमिन ने आरक्षक को ग्रुप से हटा दिया। पुलिस अधीक्षक ने पोस्ट को संज्ञान में लेकर तत्काल मामले की जांच कराई। कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र पाठक की भूमिका गलत पाई गई। इस पर SP ग्वालियर ने शनिवार रात को ही धर्मेन्द्र पाठक के निलंबन आदेश जारी कर दिए। आदेश में साफ लिखा गया है कि कॉन्स्टेबल का आचरण पुलिस के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है। उसने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग भी किया है, इसलिए उसे निलंबित कर लाइन भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *