

ग्वालियर, 14 मार्च। ग्वालियर में गोले का मंदिर पुलिस थाने की टीम ने रविवार को एक अंतर राज्यीय कार चोर गैंग की कारगुजारियों का खुलासा किया है। गैंग मध्यप्रदेश के ग्वालियर समेत दूसरे शहरों से कारें चुरा कर उत्तर प्रदेश के दूरदारज इलाकों में बेच देते है, और कानपुर इलाके से चुराई गई कारें मध्यप्रदेश में खपा देता है। पुलिस ने गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तर कर उसकी निशानदेही पर गैंग की चुराई 7 कारें बरामद की हैं। हिरासत में बदामाश से पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस बड़े गैंग के दूसरे सदस्य भी हिरासत में होंगे।
शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों के मद्देनजर पुलिस अफसरों ने टीमों के सक्रिय कर इन चोरियों की रोकथाम के निर्देश दिए थे। गोले का मंदिर पुलिस ने अपने क्षेत्र से चोरी गई दो कारों के मामलों की विवेचना के दौरान एक चोर संदिग्ध कार समेत पकड़ा। उससे पूछताछ की गई तो अंतरॉराज्यीय गिरोह की सक्रियता का खुलासा हुआ। गोले का मंदिर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विनय शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उनका गिरोह उत्तरप्रदेश के कानपुर क्षेत्र से कारें चुराकर मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश से चोरी की गई कारें उत्तरप्रदेश में बेच देता है। आरोपी चोर ने गिरोह के दो और सदस्यों के नामों का खुलासा किया है, पुलिस उन्हें भी दबोचने के प्रयासों में जुटी है। उम्मीद है कि उनके पकड़े जाने के बाद इनकी और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने अब तक इस गिरोह की चुराई 7 कारें बरामद कर ली हैं।