गुरुग्राम, 13 मार्च। कहा जाता है कि ईश्र्वर की मर्जी के बिना मौत भी मार नहीं सकती। हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 82 में चार मालियों ने इसे तब हकीकत में बदलते देखा, जब शाम 4:30-5 बजे के बीच आसमानी बिजली गिरी और पेड़ जैसे पल भर के लिए धू-धू जल उठा। बारिश से बचने उस पेड़ के नीचे खड़े चारों माली झुलस कर नीचे गिर गए, लेकिन अस्पताल में उनकी जान बचा ली गई। इस हादसे का CCTV वीडियो वायरल हो गया है, और ईश्र्वर की मेहरबानी कहें या क़हर, चर्चा में आ गया है। मौत बन कर टूट पड़ी आसमानी बिजली, ईश्र्वर ने टाल दी मौत….
वायरल हुआ CCTV फुटेज गुरुग्राम के सेक्टर-82 के सिग्नेचर विला की वाटिका का है। शुक्रवार शाम हल्की बूंदाबांदी से बचने वाटिका में काम कर रहे चार माली एक ही पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। तभी आसमान में बिजली कड़की और उसी पेड़ पर जा गिरी। आसमानी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े चारों उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। वायरल वीडियो में चारों युवक एक साथ जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं। चारों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक को छोड़ कर बाकी सभी की हालत खतरे से बाहर है। चौथे कर्मचारी की हालत पर डॉक्टर्स लगातार निगरानी रखे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आसमानी बिजली की चपेट में शिवदत्त पुत्र देवदत्त निवासी अलीगंज, लाली पुत्र कल्लू, रामप्रसाद पुत्र सुंदर और सुपरवाइजर अनिल निवासी लोहागढ़ हैं। अनिल बिजली से ज्यादा झुलस गए थे, हालांकि अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।