भोपाल, 08 मार्च। कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन के लिए मध्यप्रदेश की गृहमंत्री बन गई। मीनाक्षी ने गृहमंत्री बनकर दिनभर लोगों की शिकायतें सुनी, और निराकरण के लिए ADG को निराकरण के लिए निर्देश भी जारी किए। ज्ञातव्य है कि मीनाक्षी मार्शल के तौर पर प्रदेश के गृह-मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र के आवास में कार्यालय की सुरक्षा में तैनात हैं। कॉन्स्टेबल गृह मंत्री की कुर्सी पर, जनता के साथ बैठे गृह-मंत्री डॉ.मिश्रा….

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरक्षक मीनाक्षी को खुद गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने अपनी कुर्सी बैठाया, और खुद आमजन की कुर्सी पर जा बैठे। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने घोषणा की कि मीनाक्षी वर्मा एक दिन के लिए मध्यप्रदेश की गृहमंत्री हैं। कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा महिला मार्शल के तौर पर भोपाल में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के निवास कार्यालय पर सुरक्षा में तैनात हैं।

जनता की समस्या सुनी, एडीजी को दिए निर्देश
एक दिन के लिए मानद गृह मंत्री बनीं मध्यप्रदेश पुलिस की कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और गृह मंत्री के OSD एडीजीपी अशोक अवस्थी को निराकरण के लिए निर्देश भी जारी किए। गृह मंत्री के बंगले पर लोग प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी समस्याओं के निराकरण की गुहार लेकर पहुंचे थे। कुर्सी पर मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा नहीं, बल्कि कॉन्स्टेबल मीनाक्षी विराजमान थीं। दृश्य देख लोग भी अचंभे में पड़ गए। किंतु जब ज्ञात हुआ कि एक दिन के लिए नरोत्तम मिश्रा की जगह मीनाक्षी ही मानद गृह मंत्री है तो लोग सामान्य हुए और फिर अपनी गुहार मानद गृह मंत्री को सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *