ग्वालियर, 08 मार्च। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय (JU) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कुलपति समेत अपनी कर्मचारियों-अधिकारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर उपहार स्वरूप JU कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने मेधावी और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष शोध-वृत्ति की घोषणा भी की है। टॉपर्स को शोध-वृत्ति, दिव्यांग टॉप-5 के शोध का सारा खर्च उठाएगी JU….
जीवाजी विश्वविद्यालय के टंडन सभागार में आयोजित एक गरिमामई कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रोफेसर, गेस्ट फैकेल्टी, तृतीय एवं चतुर्थ-श्रेणी कर्मचारियों का JU प्रशासन ने उल्लेखनीय योगदान की कृतज्ञता जताते हुए सम्मान किया। इस मौके पर कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, कुलसचिव डॉ.आनंद मिश्रा समेत कार्य परिषद के सदस्य और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मौजूद थे। इस अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति ने घोषणा की कि स्नातकोत्तर के टॉपर्स को शोध के लिए शोध-वृत्ति प्रदान की जाएगी, साथ ही टॉप-5 दिव्यांग महिला शोधार्थियों को भी शुल्क मुक्ति के साथ ही शोध-व्यय में भी मदद दी जाएगी। विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में चुनी गई एक उद्यमिता परियोजना को पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।
इनका हुआ सम्मान
विश्वविद्यालय की बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की प्रोफेसर नलिनी श्रीवास्तव, अपनी बुद्धिमत्ता और सतर्क विश्लेषण से विस्वविद्यालय को कराधान में 92 करोड़ रुपए की चपत लगने से बचाने वाली वित्त नियंत्रक सगीरा सिद्दीकी को शाल श्रीफल और गुलाब का फूल देकर कुलपति ने सम्मानित किया। इनके साथ ही अतिथि विद्वान प्रियदर्शनी नागौरी, रश्मिता सिंह और विश्वविद्यालय की तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी कुलपति ने सम्मानित किया।