दतिया, 10 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह मध्यप्रदेश में दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ पहुंचे। पीताम्बरा पीठ में योगी आदित्यनाथ ने मां बगलामुखी के दर्शन किए। योगी आदित्यनाथ के अचानक इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पीछे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन वर्ष पूर्व भी पीतांबरा पीठ पर अनुष्ठान कर चुके है। अटकलें, योगी ने मां बगलामुखी से मांगा विधानसभा में पार्टी की सफलता का वरदान….

यद्यपि मां पीतांबरा की शरण में योगी आदित्यनाथ का आना कोई नई बात नहीं है, किंतु गौरतलब है कि योगी का कार्यकाल अगले वर्ष समाप्त हो रहा है। कांग्रेस की प्रियंका गांधी समेत, मायावती व अखिलेश चुनाव मोड में आचुके हैं। इसलिए योगी की पीतांबरापीठ यात्रा को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।   

ज्ञातव्य है कि योगी पहले व्यक्ति नहीं हैं, जो पीतांबरा पीठ रक देवी आराधना करने आए हों, पीतांबरा पीठ पर यहां पं.जवाहरलाल नेहरू से इंदिरा गांधी, अटलबिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत, कई बॉलीवुड सितारे भी पूजा-अर्चना करने आते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *