ग्वालियर, 06 मार्च। प्रदूषण-मुक्त, क्लीन-ग्रीन ग्वालियर बनाने की भावना को समर्थन देने के उद्देश्य को लेकर शुरू हुई मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की साइकल पर जनसंपर्क यात्रा पहले दिन शनिवार से ही लोकप्रिय होने लगी है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह की जन संवाद की शैली इतनी सहज-सरल है कि आमजन को वह मंत्री की तरह नहीं परिजन से ही लगते हैं। पूर्व की सभी जनसंपर्क यात्राओं की तरह साइकल यात्रा में भी वह जन समस्याओं को मौके पर से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते चल रहे हैं| मंत्री ने अपील की है कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने और खुद को सेहतमंद बनाने युवा साइकिल का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करें। ऊर्जा मंत्री साइकल पर घूमे गली-गली, जन समस्याओं का निराकरण मौके पर ही….
शहर को प्रदूषण-मुक्त बनाने और विकास के पथ पर लाने की भावना को जनभावना बनाने के लिए शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साइकिल से वार्ड-परिक्रमा की है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी उनके निराकरण का मार्ग प्रशस्त कर आगे बढ़ते गए। गेंडेवाली सड़क पर खुला चेंबर देखकर मंत्री नाराज हुए औऱ साइकल साइड में खड़ी कर नगर निगम अधिकारियों को वहीं से नसीहत दे दी। मंत्री बोले–लौटकर आऊंगा तब तक ढक्कन लग जाना चाहिए।
रात्रि विश्राम घर पर नहीं, विशिष्ट विश्रामगृह में भी नहीं, साधारण धर्मशाला में
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दो दिन के ग्वालियर प्रवास पर हैं। दो दिन में ग्वालियर में विकास के लिए वह 30 से ज्यादा योजनाओं व कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। शनिवार सुबह अपने अभियान की शुरूआत हुई घर से साइकल चलाकर निकलने से, साइकल से ही वह हजीरा, तानसेन नगर होते हुए गेंडेवाली सड़क, घोसीपुरा तक गए। मंत्री पूरे विधानसभा क्षेत्र में गली-गली होते हुए साइकल पर घूमे और जन समस्याओं को सुना, उनका तत्कार निराकरण भी किया। मंत्री दिन भर साइकिल यात्रा के बाद रात्रि विश्राम विधानसभा क्षेत्र की घासमंडी धर्मशाला में करेंगे।