ग्वालियर, 06 मार्च। ग्वालियर में फिर एक बार हथियारों के प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ है इस वायरल वीडियो में दो युवकों के चेहरे साफ तौर पर नजर आ रहे हैं और चार पहिया वाहन में रखीं चार बंदूकें भी नजर आ रही है। हालांकि वीडियो कब और कहा बना इसका कुछ भी पता नहीं चला है। हर माह दर्जनों वीडियों वायरल होने से पुलिस भी हलकान है। वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है। अंचल में हथियारों की आमद भी और टशनबाज बेखौफ भी….
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर कुछ युवकों ने बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ वीडियो अपलोड किए है। इसमें माउजर बंदूक में कारतूस भरता और निकालता एक युवक नजर आ रहा है। दूसरे वीडियो में एक अन्य युवक हथियार के साथ टशन भरे अंदाज में खड़ा नजर आ रहा है। एक युवक देशी तमंचे को लोड कर फायर ठोकता भी वायरल वीडियो में दिखा है। साफ जाहिर है कि अवैध हथियारों की भरपूर आमद के साथ ही बार-बार साफ बच निकलने की वजह से टशनबाजों में पुलिस का खौफ भी नहीं रहा है। वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
एक बार फिर सिरौल में वीडियो शूट किए जाने की आशंका
पता यह भी चला है कि यह वायरल वीडियो संभवत सिरोल इलाके का है, वीडियो में एक चार पहिया वाहन की नंबर प्लेट का कुछ हिस्सा दिखाई दे रहा है। हालांकि नंबर नज़र नहीं आ सका है, लेकिन पुलिस इनके आधार पर ही सुराग जुटाने में लगी है। वीडियो में दो युवकों के चेहरे साफ तौर पर नजर आए हैं। परशुराम दादा पंडित जी और किसी तोमर का नाम भी इस वायरल वीडियो में सोशल मीडिया पर दिख रहा है, इनकी पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है। ज्ञात्व्य है कि इससे पहले भी ग्वालियर में 2 महीनों में इस तरह के दर्जन भर से अधिक मामले सामने आए हैं।
हथियारों के टशन पर काबू पाने रोकनी होगी अवैध हथियारों की आमद
ज्ञातव्य है कि शहर में लगातर विवाह समारोह और पार्टी के दौरान पिस्टल ले लहराते कुछ युवकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने पिछले माह ऐसे कुछ युवकों की धरपकड़ भी की थी, लेकिन युवक बाज नहीं आ रहे हैं। साफ जाहिर है कि युवकों के हौसले तो बढ़े हुए हैं ही, साथ ही ये वाकए शहर में अवैध हथियारों की बाढ़ की ओर भी इशारा कर रहे हैं। पुलिस को इन युवकों की पहचान कर सख्त सजा दिलाने के अलावा अंचल में अवैध हथियारों की आमदोरफ्त रोकने के भी इंतजाम करने होंगे।