भोपाल, 04 मार्च। मध्यप्रदेश में निकाय चुनावों की तैयारियों पूरी हो चुका हैं, जल्द ही चुनावों घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 10 मार्च से आचार संहिता लागू की सकती है। इस संबंध में 6 मार्च को निर्वाचन आयोग प्रदेश के सभी जिलाधीशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करेंगे, इसके बाद आचार संहिता लागू किए जाने का निर्णय लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में 407 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए 3 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। छह मार्च को प्रदेश के जिलाधीशों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग की जाएगी। इसी मीटिंग में आचार संहिता लागू किए जाने की तिथि पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों के अनुसार निकाय चुनाव दो चरणों में जबकि पंचायत चुनाव को तीन चरणों में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण के कारण निकाय चुनावों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
पहले कमलनाथ फिर शिवराज सरकार ने टाले चुनाव
कमलनाथ नीत कांग्रेस की प्रदेश सरकार के कार्यकाल से ही मध्यप्रदेश की नगर सरकारें प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले हैं। कमलनाथ सरकार ने चुनावों की तारीख बढ़ाई, इसके बाद शिवराज सरकार ने भी इसे तीन महीने के लिए और आगे बढ़ाने का फैसला किया। शिवराज सरकार के इस फैसले के विरुद्ध याचिका दायर की गई, तो मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय नें सरकार को जल्द चुनाव कराने का आदेश दिया। आखिरकार चुनाव आयोग ने मतदान से पूर्व की सारी तैयारियां शुरू कीं और बताया जा रहा है कि तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसमें आरक्षण से लेकर दूसरी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर 6 मार्च की प्रदेश भर के जिलाधीसों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की जाएगी। इसी दौरान चुनाव का कार्क्रम और आचार संहिता लागू करने के बारे में निर्णय ले लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में 10 मार्च से आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।