







शिमला, 03 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के ढालपुर में दो महीने पहले हुई मारपीट के वीडियो के बाद एक बार फिर नशे में धुत लड़कियों के बीच मारपीट हुई है। पांच लड़कियों के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लड़कियों को हिरासत में लिया है, इनमें एक 19 साल की और चार लड़कियां नाबालिग हैं। ज्ञातव्य है कि दो माह पूर्व कुल्लू के ही सरवरी में नशे में धुत लड़कियों में जमकर मारपीट हुई थी। नशे में धुत टीनेजर्स बाल पकड़ हुईं गुत्थमगुत्था….
कुल्लू में दो जगहों पर इन लड़कियों के मारपीट हुई। नशे में धुत यह लड़कियां एक दूसरे को गालियां भी दे रही हैं। इससे पहले भी कई बार लड़कियों के झुंड आपस में जूझ चुके हैं। नशे में धुत होकर मारपीट करने वाली लड़कियों का वीडियो वायरल होने के बाद कुल्लू में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों को पुलिस एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया। जमानत पर रिहा करने के बाद इन्हें परिजन के हवाले कर दिया गया है।
दो माह पहलेसरवरी में हुई थी भिड़ंत
ज्ञातव्य है कि करीब दो माह पहले कुल्लू के ही सरवरी में युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। युवतियों के बीच मारपीट किस बात को लेकर हुई थी इसका पता नहीं चल पाया था। वायरल हुए वीडियो में कुछ युवतियां एक युवती को पीट रहीं थीं। युवती पर लात-घूंसे बरसाए गए थे और फिर एक शेड की दीवार पर उसका सिर पटका गया था युवतियां आपस में गाली-ग़लौज भी कर रही थीं। मारपीट का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया था।