लखनऊ, 02 मार्च। प्लीज मुझे इंसाफ दो….पहले उसने मेरे साथ छेड़खानी की। मेरे पापा ने उसके खिलाफ केस कर दिया और उसने चिढ़ के मेरे पापा को गोली मारी….वो बहराइच से यहां घूमने आए थे….वो छह-सात लोग थे मेरे पापा को यहां (दाईं कनपटी) गोली मारी, यहां (सीने पर) गोली मारी, यहां (कमर पर) गोली मार देता, यहां (कनपटी) गोली क्यों मारी उसने….उसका पहले से केस चल रहा है….खेत में आलू की खुदाई का काम चल रहा था…. मेरे पापा को किसी से कोई मतलब नहीं है… वो आया उसने मेरे पापा को गोली मार दी….गौरव शर्मा नाम है उसका गौरव शर्मा…”

यह दर्द मीडिया औफ पुलिस के सामने आंसुओं की झड़ी और रुदन की हिचकियों के साथ फूट कर निकला है उस बेबस दुखियारी बेटी के दिल से, जिसके पिता को कुछ बदमाशों ने आलू के खेत में गोली मार दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में जिस तरह ये बेटी अपने पिता के लिए रोती-बिलखती दुख और गुस्सा अभिव्यक्त कर रही है, उससे पुलिस-प्रशासन की कार्य-प्रणाली पर भी कई प्रश्न उठ रहे हैं। छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर कर दी पीड़िता के पिता की हत्या….

उत्तरप्रदेश में हाथरस के सासनी के पास गांव नौजरपुर में एक पिता की इसलिए हत्या कर दी गई कि उसने अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया था। 2018 में दर्ज छेड़छाड़ का यही केस वापस नहीं लेने पर सोमवार को खेत में आलू की खुदाई करवा रहे युवती के पिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पुत्री ने चार नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है, जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी ललित पुत्र संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी गौरव और अन्य नामजद अभी फरार हैं। पोस्टमार्टम के बाद बेहद गमगीन माहौल में मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान डीएम और एसपी भी वहां मौजूद रहे। 

आरोपी के सपा से जुड़े होने की बात पर शुरू हुई राजनीति, आरोपी पर लगी रासुका

आरोपी गौरव के सपा से जुड़े होने की बात सामने आते ही राजनीति शुरू हो गई है, सपा प्रमुख अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रशासन अक्षमता के आरोप लगाए हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ ने आरोपी के विरुद्ध रासुका लगाए जाने की घोषणा कर दी है।

जबरन शादी करना चाहता था आरोपी, पीड़िता का आरोप­–सपा का गुंडा है हत्यारा

मृतक की पत्नी ने बताया कि गौरव उसकी छोटी बेटी से शादी करना चाहता था और वर्ष 2018 में उसने छेड़खानी की थी। छोटी बेटी का आरोप है कि गौरव पूरा आतंकवादी है, वह सपा का सक्रिय नेता है। उसने बताया कि 16 जुलाई 2018 को गौरव ने उसके साथ घर में घुसकर छेड़खानी की थी। पुलिस में शिकायत के बाद वह 15 दिन जेल में रहना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद से ही गौरव मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। पीड़ता के पिता ने इसके लिए मना कर दिया था। इसीलिए गौरव पिता व परिवार से रंजिश रखता था।

यह था घटनाक्रम

सोमवार को जब किसान की पत्नी और बेटी उन्हें खेतों पर खाना देने आए थे उसी दौरान आरोपी गौरव अपने दो साथियों के साथ सफेद रंग की गाड़ी में आया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों से घायल होकर वह वहीं गिर गए। इससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। 

खेत में काम कर रहे मजदूर जान बचाकर इधर उधर छिप गए। सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आनन फानन में परिजन अमरीष को उपचार के लिए हाथरस लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चर्चा है कि फायरिंग के दौरान एक हमलावर को भी गोली लग गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य हमलावर उसे अपने साथ गाड़ी में डालकर फरार हो गए। देर शाम मृतक की पुत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें गौरव, रोहतास शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा व दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *