अहमदाबाद, 02 मार्च। शनिवार को 23 साल की आयशा ने साबरमती नदी में कूदकर जीवन समाप्त कर लिया था। इससे पहले आयशा ने हंसते हुए एक वीडियो भी बनाया था। हंसते हुए आत्महत्या का वह वीडियो वायरल हो गया था, लेकिन अब आयशा के वकील ने उसकी हंसी के पीछे छिपे दर्द का खुलासा किया है। दरअसल खुदकुशी का धमकी और पति आरिफ के उसे, ‘जा मर जा’ कहने से पहले के लगातार टॉर्चर से जन्मे अवसाद ने आय़शा के अजन्मे बच्चे की गर्भ में ही जान ले ली थी। सोमवार देर रात पुलिस ने आयशा के जालिम पति को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार कर लिया है। ख़ुदकुशी से पहले हंसी के पीछे छिपी थी अथाह पीड़ा….

अहमदाबाद की मासूम आयशा ने साबरमती में कूदने से पहले हंसते हुए वीडियो बनाया, लेकिन इस हंसी के पीछे छिपी उदासी और दर्द को जमाने भर ने महसूस किया। मंगलवार को वकील जफर पठान ने आयसा के दर्द को उजागर किया। पठान ने बताया कि आयशा की शादी राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ से 2018 में हुई थी। आरिफ का राजस्थान की ही एक लड़की से अफेयर था। आयशा के सामने ही आरिफ गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल करता था। वह अपनी प्रेमिका पर ही पैसे लुटाता था और इसके लिए पैसे वह आयशा के पिता से मांगता था। निकाह के दो माह बाद ही आयशा को टार्चर करना शुरू कर दिया गया था खुद आरिफ ने ही आयशा को बताया था कि वह किसी और लड़की से प्यार करता है। इसके बावजूद आयशा अपने गरीब माता-पिता की इज्जत बचाए रखने के लिए लड़ती रही। वह हर पल तकलीफें सहती रही, लेकिन ख़ामोश रही। पठान ने कहा-एक लड़की के लिए इससे बुरा अहसास और क्या हो सकता है कि पति उसके सामने ही गर्लफ्रेंड से बातें करे। वकील ने बताया कि बेरहम आरिफ गर्भवती आय़शा को यह कहते हुए अहमदाबाद छोड़ गया कि 1.5 लाख रुपए का इंतजाम कर दो तो वह आय़शा को ले जाएगा। गर्भावस्था में छोड़े जाने के दर्द ने आयशा को अवसाद में इस तरह घेरा कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा जन्म से पहले ही मर गया।     

पिता ने कहा–आरिफ को ऐसा सजा मिले कि अब कोई ‘आयशा’ घुट-घुट कर जान न दे
आयशा के पिता लियाकत अली ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आरिफ के पिता को फोन करके पूरे मामले की जानकारी देना चाही, लेकिन उन्होंने कभी मेरा फोन नहीं उठाया। मेरी आयशा वापस नहीं आएगी, लेकिन उसके गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए, ताकि किसी और ‘आयशा’ के साथ ऐसा न हो। मेरी बेटी आयशा हंसमुख थी, लेकिन निकाह के बाद से ही दहेज के लालचियों ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी गई थी। एक बार तो ससुराल वालों ने उसे तीन दिन तक खाना तक नहीं दिया था।

आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आयशा का पति आरिफ
गुजरात पुलिस जालौर में आरिफ के घर पहुंची तो परिवार वालों ने बताया कि वह एक शादी में गया था और वहीं से कहीं चला गया। इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरिफ को सोमवार देर रात आरिफ को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *