इंदौर, 01 मार्च। मध्यप्रदेशव्यापारिक राजधानी से नशे की राजधानी के बाद अब इंदौर अपराध की राजधानी भी बनने की ओर अग्रसर है। देश के इस सबसे साफ शहर में दो भाइयों ने बहन के पति की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने  कर्मचारी रहते हुए मालिक की बहने से प्यार किया और लाख विरोधों के बावजूद शादी भी कर ली थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सालों को हिरासत में ले लिया है।

इंदौर के मोती तबेला इलाके  में रविवार शाम अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार ने जीजा समीर खान की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार समीर ने दो महीने पूर्व आरोपी की बहन अल्मास से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोपियों ने रविवार को अपनी बहन और जीजा को घर बुलाया, फिर जीजा को बहाने से घर के बाहर चौराहे पर ले गए और चाकू से 13 से अधिक बार गोद कर फरार हो गए। आरोपी साले को रतलाम से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने फिलहाल मृतक के दोनों सालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने देवास के रज्जब अली मार्ग निवासी 30 वर्षीय समीर पुत्र आरिफ खान ने दो महीने पूर्व आरोपियों की बहन अल्मास के साथ अहमदाबाद भाग कर दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध निकाह कर लिया था।

समीर की नवविवाहिता अल्मास के पिता नईम की तबीयत खराब हुई थी, इसलिए पति-पत्नी रविवार को उनसे मिलने देवास से इंदौर के मोती तबेला पहुंचे थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद अब्दुल उसे चिकन की दुकान दिखाने का बहाना बनाकर चौराहे पर ले गया। यहां पहले से मौजूद दूसरे भाई अयाज ने आते ही अपने जीजा समीर को चाकू मारना शुरू कर दिया। आरोपी ने करीब 13 से अधिक बार चाकू के वार किए और फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने समीर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

देवास का समीर करता था अयाज की दुकान में काम, मालिक की बहन से हो गया था प्रेम

मूलत: मिर्जाबाग कॉलोनी, देवास में रहने वाला समीर आरोपी साले की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान उसको आरोपी की बहन अल्मास से प्रेम हो गया और वह उसे भगा कर ले गया। अयाज के रिश्तेदार इस बात को लेकर ताने देते थे। आरोपी को लगता था पूरे मोहल्ले में इज्जत खराब हो गई। बदला लेने के लिए समीर को चौराहे पर लेकर आए और सरे राह हत्या कर दी, राहगीरों में से कोई समीर के बचाव में नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *