मुकेश अंबानी के घर की 1 महीने तक रेकी के बाद दी धमकी, घर सामने खड़ी मिली थी विस्फोटक सामग्री से भरी SUV
मुंबई, 26 फरवरी। रिलायंस उद्योग समूह के चेयरमेन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के बाहर गुरुवार को खड़ी मिली संदिग्ध SUV में विस्फोट में काम आने वाली जिलेटिन रॉड मिलने के बाद से इस आशंका को बल मिला है कि मुकेश अंबानी और परिवार निशाने पर हैं। CCTV फुटेज की जांच में उजागर हुआ है कि एंटीलिया के बाहर 24 फरवरी की रात करीब एक बजे कार पार्क की गई थी। इससे पहले ये कार 12:30 बजे रात को हाजी अली जंक्शन पहुंची थी और यहां करीब 10 मिनट तक खड़ी रही। एंटीलिया के सामने जिलेटिन भरी रखी कार चोरी की निकली….धमकी भरे पत्र की जांच और मिली फर्जी नंबर प्लेट से आशंका, महीने भर की रेकी….
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार को लेकर पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। मुंबई पुलिस ने कहा कि अंबानी के घर के बाहर जो कार खड़ी की गई थी, वो मुंबई के विक्रोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी। गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था, लेकिन कार के असली मालिक की पहचान कर ली गई है। मुंबई पुलिस के अनुसार जिस शख्स ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार खड़ी की थी, उसे CCTV फुटेज में देख लिया गया है, हालांकि मुंह पर मास्क और हुड के ऊपरी हिस्से से सिर ढंके होने की वजह से पहचान मुश्किल हो गई है। कार में जिलेटिन का कुछ हिस्सा पाया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर, आईपीसी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एंटीलिया की सुरक्काषा बढ़ा दी गई है। कार के अंदर से एक चिट्ठी मिली है, जिसकी जांच अभी प्राथमिक स्तर पर ही है।
मुंबई इंडियंस के बैग में मिली चिट्ठी में धमकी–ये तो अभी ट्रेलर है
पुलिस ने बताया कि कार में मुंबई इंडियंस लोगोयुक्त बैग में चिट्ठी मिली है, जिसमें ट्रेलर वाली धमकी दी गई है। ज्ञातव्य है कि मुकेश-नीता अंबानी IPL टीम ‘मुंबई-इंडियंस’के मालिक हैं। कार में मिले धमकी भरे पत्र से पुलिस में हड़कंप मच गया है। चिट्ठी कंप्यूटर से टायप की गई है,’नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा, पूरा इंतजाम हो गया है। परिवार को उड़ाने का बंदोबस्त हो गया है। संभलकर रहना। गुडनाइट।’
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि धमकाने वाले की निगरानी में अंबानी परिवार लंबे समय से था, और हर काफिले को ट्रैक किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जिस कंपनी का जिलेटिन इस गाड़ी में था, वो नागपुर की कंपनी है। अब मुंबई क्राइम ब्रांच टीम नागपुर जाकर जांच करेगी।
कार में मिला जिलेटिन व्यावसायिक-ग्रेड जिलेटिन
मुंबई पुलिस ने बताया कि हाल ही के दिनों में अंबानी परिवार को किसी तरह का कोई धमकी भरा पत्र नहीं मिला था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने हर उस जगह से सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर लिया है, जहां से ये कार गुजरी होगी। पुलिस ने बताया कि कार में से जो जिलेटिन मिला है, वो सैन्य-ग्रेड जिलेटिन नहीं है बल्कि व्यावसायिक-ग्रेड है। व्यावसायिक ग्रेड (कमर्शियल-ग्रेड) जिलेटिन एक तरह से खुदाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
अब तक की जांच में सामने आईं 10 अहम बातें
1. विस्फोटक रखने वालों ने एक महीने तक एंटीलिया की रेकी की। इन लोगों ने कई बार मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा भी किया।
2. कार से 20 नंबर प्लेट मिली हैं। कई नंबर ऐसे हैं, जो मुकेश अंबानी के स्टाफ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारों से मैच करते हैं। पुलिस के मुताबिक, नंबर प्लेट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा किया गया होगा, वरना कारों का नंबर मैच करना आसान नहीं है।
3. एंटीलिया के सामने 2 गाड़ियां देखी गई थीं, जिसमें एक इनोवा भी शामिल है। ड्राइवर SUV को यहीं पर पार्क कर चला गया था।
4. पुलिस को अंबानी के आवास के सामने एक दुकान के CCTV फुटेज में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। फुटेज में SUV नजर आ रही है। इसमें एक संदिग्ध बैठा हुआ है और कुछ देर बाद वह पिछले दरवाजे से बाहर निकल जाता है। हालांकि, फेस मास्क की वजह से उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पाई है।
5. पुलिस उन सभी इलाकों के CCTV फुटेज हासिल कर ही है, जहां से ये कार गुजरी है।
6. जो कार बरामद की गई है, वह मुंबई के विक्रोली इलाके से कुछ अरसा पहले चुराई गई थी। इसका चेसिस नंबर बिगाड़ दिया गया है, लेकिन पुलिस ने कार के असली मालिक की पहचान कर ली है।
7. कार से मिली जिलेटिन की छड़ें मिलिट्री ग्रेड की नहीं हैं, इनका कॉमर्शियल इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर ये मकान निर्माण और खुदाई के दौरान इस्तेमाल की जाती हैं।
8. पुलिस के मुताबिक, हाल के दिनों में अंबानी परिवार के किसी सदस्य को धमकी भरी कॉल नहीं आई है और न ही कोई ख़त दिया गया है।