ग्वालियर, 24 फरवरी। दोस्त को मारने की कोशिश करने वालों ने हमले की गवाही देने वाले को मारने गोलियां दागीं, लेकिन गवाह ने भाग कर अपनी जान बचा ली। सारा वाकया CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गया। हमले में जान बचने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पूरी घटना तोमर मेडिकल के पास बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बुधवार सुबह यह फुटेज वायरल हो गया। एक साल पहले हत्या की कोशिश में गवाह को मारने पहुंचे हमलावर, CCTV कैमरे में दर्ज हुआ हमला….

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की कुंज विहार कॉलोनी फेस-2 में रहने वाला हिमांशु शर्मा इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को एक दोस्त का बर्थ-डे मनाने इंदौर से ग्वालियर पहुंचा था। मंगलवार शाम हिमांशु, शिवांस भदौरिया और सुखबीर कौरव तीनों घूमने निकले थे। भिंड रोड पर पटरी रोड इलाके में सुखबीर के सिर में दर्द होने पर वे तोमर मेडिकल पर पहुंचे। तभी एक सफेद बोलेरो कार में सवार होकर अमित कौरव, मनोज राजावत, अर्जुन गुर्जर और उनके साथी वहां आ धमके। अमित कौरव व मनोज राजावत ने उन पर कट्टों से फायर किए। बचने के लिए हिमांशु अपने दोस्तों के साथ मेडिकल के पास मार्केट में घुस गया। इस दौरान अर्जुन गुर्जर ने भी रिवाल्वर से फायर कर दिया। फायरिंग होते देख हिमांशु और उसके साथी मल्टी में अंदर की तरफ भागे। हमलावर भी उनके पीछे-पीछे भागे और मल्टी के अंदर उन्हें खोजने लगे। कुछ देर तलाश के बाद हमलावर वहां से भाग गए। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

सैलून से देखा था दोस्त पर हमला, दी थी गवाही

हिमांशु ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने एक साल पहले यहीं पटरी रोड़ पर उसके दोस्त को गोली मारी थी। उस समय वह सैलून पर था, उसने कातिलाना हमले के मामले में गवाही दी थी। हमलावर लगातार गवाही बदलने के लिए उसे धमका रहे थे, इससे उसकी पढ़ाई में व्यवधान हो रहा था। इससे बचने के लिए हा वह ग्वालियर से इंदौर चला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *