कोलकाता, 22 फरवरी। फरवरी में तीसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुगली में कहा–पश्चिम बंगाल पोरिबर्तन का मन बना चुका है। प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मां, माटी, मानुष’ की बात करने वाले पश्चिम बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए, बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बधाई देता हूं।’ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री के सरकारी दौरों से दूरी बना रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार भी आयोजन से दूर ही रहीं।

हुगली में प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को उसके हाल पर छोड़ दिया। यहाँ की बुनियादी संरचाना को, यहाँ की धरोहर को बेहाल होने दिया गया। वंदे मातरम भवन जहाँ बंकिमचंद जी 5 साल रहे, उसका हाल भी बेहाल नजर आ रहा है।

हुगली की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज इस वीर धरा से पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है। पिछली बार आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था। आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरू होने जा रहे हैं, जबकि टोलेबाजों ने प्रदेश का विकास रोक रखा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शान-ओ-शौकत बढ़ती जा रही है और लोग गरीब होते जा रहे हैं। बंगाल के लाखों गरीब किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से वंचित हैं।

मोदी ने महापुरुषों के जिक्र के साथ कहा अब किसी का भी तुष्टिकरण नहीं, सिर्फ विकास, बनाएंगे सोनार बांग्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान महर्षि अरविंदो घोष, विपिन बिहारी, रामकृष्ण परमहंस जैसे आदर्श पुरुषों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब हमें और देर नहीं करनी है। हमें एक पल भी रुकना नहीं है। हमें एक पल भी गँवाना नहीं है। इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व जोर दिया जा रहा है, अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है। जबकि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण को बल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दुर्गापूजा और विसर्जन के जिक्र के साथ ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीतिक बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा से रोकती है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे। बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा, कोई उसे डरा नहीं पाएगा।

हुगली बन रहा है भाजपा का गढ़, इसलिया रैली

हुगली में प्रधानमंत्री की रैली के पीछे कई वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह यह है कि हुगली में पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में हुगली से भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस जीत को बरकरार रखने की कोशिश में मोदी की जनसभा यहां रखी गई है। इस मैदान का अपना इतिहास है। यह इलाका एक समय में एशिया की सबसे बड़ी टायर फैक्ट्री रही डनलप का है, लेकिन डनलप फैक्ट्री को बंद हुए सालों हो चुके हैं। ऐसे में यहां के लोगों को मोदी से कुछ घोषणाओं की उम्मीद है। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री की रैली के दो दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा भी इसी मैदान में होने वाली है।

बंगाल में अब तक केंद्र ने दी इन प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति

  • नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर के बीच मेट्रो सर्विस का उद्घाटन और हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन की रवानगी। करीब 4.1 किमी लंबे ट्रैक के निर्माण पर 464 करोड़ रुपए की लागत आई है।
  • दक्षिण-पूर्व रेलवे के 132 किमी लंबे खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के तहत कलाईकुंडा और झाड़ग्राम के बीच 30 किमी लंबे ट्रैक का उद्घाटन। कलाईकुंडा और झाड़ग्राम के बीच चार स्टेशनों को भी डेवलप किया गया है।
  • पूर्वी रेलवे के हावड़ा-बैंडेल-अजीमगंज खंड के तहत अजीमगंज और खारगराघाट रोड के बीच दोहरीकरण का लोकार्पण।
  • डानकुनी और बारुईपाड़ा के बीच चौथी लाइन और रसूलपुर और मागरा के बीच तीसरी रेललाइन सेवा का लोकार्पण।
  • बारानगर स्टेशन से नवापाड़ा तक मेट्रो रेल सर्विस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *