वाशिंगटन, 21 फरवरी अमेरिका के होनोलूलू जाने वाले यूनाइटेड एयरलाइंस बोइंग 777-200 विमान की डेनवर अंतराराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात पत्तन को उसके यात्री कभी भुला नहीं पाएंगे। दरअसल उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के इंजन में खराबी आ गई और उसमें आग लग गई। जलते हुए इंजन के टुकड़े जमीन पर गिरने लगे, यात्रियों और क्रू के सदस्यों को मौत करीब लगने लगी थी, लेकिन जांबाज पायलट ने साहस नहीं खोया। उसकी समझदारी से विमान डनेवर लौटा और सुरक्षित जमीन पर उतर गया। जानकारी के मुताबिक विमान करीब 26 साल पुराना था।

अमेरिका में रविवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। डेनवर से होनोलुलु जा रहे बोइंग-777 के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। उस वक्त विमान 15 हजार फीट की ऊंचाई पर था। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। उसने तुरंत कंट्रोल स्टेशन को मैसेज किया और वापस डेनवर में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली। विमान में 231 पैसेंजर्स और 10 क्रू मेंबर्स थे।

यात्री ने बनाया जलते हुए इंजन का वीडियो हो गया वायरल
प्लेन के इंजन में आग लगते ही फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पायलट सबका हिम्मत बंधाई, और कहा–वह सुरक्षित लैंडिंग की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान एक पैसेंजर ने जलते हुए इंजन का वीडियो बना लिया, जो तुरंत वायरल हो गया।

यात्री ने सुनाई आंखो देखी–जलते इंजन के साथ विमान लगातार नीचे गिर रहा था, नजर आ रही थी मौत
एक विमान यात्री ने डेनवर पोस्ट को बताया- ‘मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि किसी पॉइंट पर जाकर हम मरने ही वाले थे। ऐसा सोचने की वजह भी थी। धमाके के बाद हम लगातार ऊंचाई से नीचे की तरफ आते जा रहे थे। आग से विमान के अंदर भी गर्मी बढ़ने लगी थी।’ जबकि नीचे एक पार्क में खड़ी प्रत्यक्षदर्शीं क्लेयर आर्म्सट्रांग ने ट्वीट कर बताया–एक जोर धमाका सुनाई दिया, और विमान के टुकड़े गिरते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *