ग्वालियर, 11 फरवरी। ग्वालियरस्मार्ट सिटी कार्पोरेशन और नगर निगम ने इस बार ठान लिया है कि ग्वालियर को सफाई के मामले में नंबर-1 बनाना है। इस संबंध ने स्मार्ट सिटी और नगरनिगम प्रशासन एकजुट प्रयास शुरू कर दिए हैं। आपनी समन्वय के साथ ही इसमें स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कचरा संग्रहण वाहनों की रीयल-टाइम मॉनीटरिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं। अब कचरा कलेक्शन की रीयल-टाइम मॉनीटरिंग….
ग्वालियर को स्वच्छता सर्वे में इस बार नंबर-1 बनाने की कवायद में स्मार्ट सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर ने सफाई से संबंधित हर शिकायत को आँनलाइन दर्ज करने के साथ साथ ही कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में जीपीएस चिप लगा कर रीयल-टाइम मॉनीटरिंग प्रारंभ कराई है। बुधवार से ऑपरेशनल हो चुकी इस तकनीक से कंट्रोल कमांड सेंटर में यह पता चल जाएगा कि कौन सा वाहन किस वक्त कहां है। स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने जानकारी दी है कि कचरा संग्रहण में लगे 125 वाहनों को जीपीएस से लैस कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में शहर के 66 वार्डो में 165 वाहनों की मदद से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है।
हाईटेक जीपीएस इनेबल्ड ट्रेकिंग सिस्टम से बेहतर होगा कचरा संग्रहण
सीईओ जयति सिंह के अनुसार नई सुविधा से निगरानी रखी जा सकेगी कि साफ सफाई के नाम पर जाने वाली गाड़ियां संबंधित वार्डों में पहुंच भी नहीं रही हैं या नहीं। इसके साथ ही वाहन चालकों को भी उनका तय रूट सुनिश्चित रहेगा, उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। किसी कंप्लेंट पर यह तस्दीक भी की जा सकेगी कि शिकायत कहीं फर्जी तो नहीं है। जय सिंह के मुताबिक कचरा संग्रहण वाहन की लाइव लोकेशन ट्रेकिंग तो आसान होगी ही, जरुरत पड़ने पर कंट्रोल कमांड से इन्हें निर्देश भी दिये जा सकेंगे।