ग्वालियर, 11 फरवरी। संत कबीर ने कहा था–जो घर फूंके आपना, चले हमारे संग। ग्वालियर के एक मजदूर युवक ने घर तो नहीं अपनी बाइक फूंक डाली। हालांकि उसने अपनी बाइक में आग कबीर दास से प्रभावित हो कर नहीं, पुलिस के बार-बार चालान से परेशान हो कर लगाई। सचिन तेंदुलकर मार्ग पर पुलिस के चेकिंग पॉइंट पर मंगलवार रात इस मजदूर युवक ने अपनी ही बाइक फूंक डाली। युवक चेकिंग पॉइंट पर एक सप्ताह में तीन बार रोके जाने से ख़फ़ा था। चैंकिंग से ऐसा परेशान हुआ मजदूर, गुस्से में अपनी ही बाइक में आग लगा घर लौटा….

सिरोल निवासी कोमल सिंह सेंगर RCC रूफिंग का काम करने वाला मजदूर है। कोमल सिंह के अनुसार सचिन तेंदुलकर मार्ग पर सिरौल पुलिस थाने का चेकिंग पॉइंट है। मंगलवार रात को काम से घर लौटने के दौरान इसी चैकिंग पॉइंट पर उसे रोक लिया गया। उसकी बाइक में एक इंडिकेटर नहीं था और बीमा भी नहीं था। कोमल सिंह ने आरोप लगाया है कि चॉइंट पर तैना पुलिस कर्ममयों ने दो दिन पहले भी रोका था, और चालान बनाने की जगह 100 रुपए लेकर छोड़ दिया था। तब उसने कहा था कि जल्द बीमा करा लेगा। एक बार फिर उसी उसी जगह पर रोका गया तो गुस्से में अपनी बाइक में आग लगा दी, उस जलती छोड़ घर लौट गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि बाइक में आग लगाने वाले युवक से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे में था, और बहकी-बहकी बातें करने पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। पुलिस को बाद में पता चला कि उसने सनक में आकर अपनी बाइक में ही आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *