मुरैना, 05 फरवरी। जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर खिरकारी गांव में एक दुष्कर्मी ने गुरुवार शाम 5 साल की मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बना कर मार डाला। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता की ताई से भी बलात्कार किया था, उसी की शिकायत पर आरोपी को जेल जाना पड़ा था। जमानत पर छूटते ही आरोपी ने बदला लेने के लिए मासूम को बेरहमी से अपना शिकार बनाया और फरार हो गया। आरोपी के परिजन ने धमकाया, शिकायत वापस नहीं ली तो लाशें बिछा देंगे….

हादसे के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, आरोपी के परिवार ने पीड़िता के परिवार को इस बार शिकायत वापस लेकर समझौता नहीं करने पर लाशें बिछा देने की धमकी दी है। सूचना मिलते ही गांव पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय का भरोसा दिलाया है। प्रशासन ने पीड़ित परवार को आठ लाख रुपए बतौर मुआवजा दिलाने, फास्ट-ट्रैक कोर्ट सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने और पीड़ितों को धमका रहे आरोपी के परिजन की गिरफ्तारी तक गांव में पुलिस की सख्त सुरक्षा बनाए रखना सुनिश्चित किया है।

ताई से बलात्कार पर जाना पड़ा था जेल, मासूम भतीजी से लिया बदला

बंटी रजक ने जून 2020 में पीड़ित बच्ची की ताई से दुष्कर्म किया था। उसी आरोप में उसे जेल जाना पड़ा था, और हाल ही में वह जमानत पर छूट कर आया था। पीड़िता के माता-पिता परिवार चलाने जयपुर में मजदूरी करते हैं, और उनके बच्चे दादा और चाचा के साथ गांव में ही रहते हैं। जमानत से छूट कर आते ही बंटी रजक बलात्कार की शिकायत करने वाली ताई से बदला लेने के लिए 5 साल की भतीजी को टॉफी दिलाने का लालच देकर खेत में ले गया, और बेरहमी से दुष्कर्म का शिकार बनाकर मार डाला। काफी देर तक बच्ची नहीं लौटी तब दादा और दादी ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी दौड़-धूप के बाद बच्ची सरसों के खेत में लहूलुहान अवस्था में मिली। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू की और कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमे का आश्वासन, पीड़ित परिवार को 8 लाख मुआवजा

घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह पीड़ित बच्ची के परिवार वाले और स्थानीय लोगों ने मिलकर मुरैना-सबलगढ़ रोड पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही पीड़िता के परिजन को आठ लाख रुपए का मुआवजा, परिवार को दो सद्स्यों के नाम बंदूक का लाइसेंस की तत्काल घोषणा की है। इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि फास्ट-ट्रैक अदालत में आरोपी बंटी रजक के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम, बलात्कार, और हत्या के आरोपों के साथ मुकदमा चला कर उसे फांसी की सजा सुनिश्चित कराई जाएगी। फिलहाल आरोपी के परिजन की धमकी को देखते हुए गांव में पुलिस सुरक्षा तब तक कायम रखी जाएगी जब तक कि धमका रहे लोगों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *