ग्वालियर, 31 जनवरी। शहर का ऐतिहासिक बैजाताल एक बार फिर नौकायन सुविधाओं से लैस होकर फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार हो गया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, और ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने रविवार सुबह बैजाताल में नौकायन का शुभारम्भ किया। ज्ञातव्य है कि बैजाताल में सीवर के पानी को ट्रीटमेंट के बाद भरा गया है। आपको याद दिला दें कि करीब आठ साल पहले बैजाताल में कंगना राणावत की फिल्म रिवाल्वर रानी की शूटिंग की गई थी। रिवाल्वर रानी की हुई थी शूटिंग, अब यहां कर सकेंगे शिकारा में सैर, शूटिंग के लिए भी तैयार….

सीवर के ट्रीटेड पानी से भरे बैजाताल का दृश्य किसी भी झील का की सुरम्यता का मुकाबला करने में सक्षम है। इसे यदि अच्छी तरह से सजा संवार कर रखा जाए तो यहां टूरिज्म ही नहीं नियमित फिल्म शूटिंग्स को भी आकर्षित किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से नगरनिगम ने बैजाताल को ट्रीटेड सीवेज पानी से भरकर नौकायन शुरू कराया है।

बैजाताल में शिकारा की सैर

शिकारा की तरह सजाई गई नौका का लुत्फ सैलानी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ले सकेंगे। COVID-19 संक्रमण के चलते नौकायन के लिए आने वाले सैलानियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। नौकायन के लिए प्रति-व्यक्ति सामान्य टिकिट 30रु, सीनियर सिटीजन एवं 12 वर्ष तक के बच्चे का टिकट 20 रु और दिव्यांग का टिकिट फ्री रहेगा। डल झील की तर्ज पर सजाई गई शिकारा नौका में सैर के लिए टिकिट प्रति व्यक्ति 100 रु होगा। एक बार टिकिट खरीद कर सैलानी 30 मिनिट तक शिकारा में सैर कर सकेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *