ग्वालियर, 29 जनवरी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश-प्रदेश की सरकारें जी जान से जुटी हुई हैं, टीकाकरण की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। ग्वालियर में जुटे देश भर के किन्नरों ने भी शहर, प्रदेश व देश को कोरोना से निजात दिलाने और अमन-चैन बरकरार बनाए रखने के लिए चार दिन के विशेष अनुष्ठान और पूजा-अर्चना उत्सव आयोजित कर ईश्वर से दुआ मांगी।  4 दिन तक नाच-गाकर प्रार्थना, उपासना कर मांगेंगे कोरोना-मुक्ति एवं अमन-चैन की दुआ….

ग्वालियर में देशभर से आए किन्नरों के ने कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने और देश भर के अमन-चैन के लिए 4 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया है। किन्नर समाज इस आयोजन में कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ मांग रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार को हवन व यज्ञाहुतियों से किया गया। दूसरे शनिवावार को रतजगा किया जाएगा, देश भर से आए किन्नर इस रात  नाच-गाकर कोरोना-मुक्ति और शहर-प्रदेश, देश और यजमानों की सुख-शांति व संमृद्धि के लिए दुआ मांगेगे। शुक्रवार को किन्नरों ने हवन के बाद शहर भर में नाचते-गाते कलश यात्रा के बाद गिर्राज जी मंदिर में गिरिराज श्रीकृष्ण को घंटा समर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *