पन्ना, 20 जनवरी। पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में लोकायुक्त सागर के पुलिस उप-अधीक्षक राजेश खेड़े की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते अजयगढ तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार ने भवन निर्माण की अनुमति देने के लिए रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त को पन्ना जिले के अजयगढ़ निवासी अंकित मिश्रा ने शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार तहसीलदार उमेश तिवारी ने अंकित के चाचा के भूखण्ड पर भवन निर्माण की अनुमति देने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद टीम लोकायुक्त ने अंकित को रिश्वत का लेनदेन तय कर लेने को कहा और र्1 लाख के ट्रैप पाउडर-कोटेड नोट उसे उपलब्ध कराए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि तहसीलदार उमेश तिवारी ने एक लाख रूपये की मांग को पूरा करने के लिए उसे रेस्ट हाऊस के कमरा नम्बर-3 में बुलाया। शिकायतकर्ता लोकायुक्त टीम से मिले विशेष नोट लेकर रेस्ट हाऊस के कमरा नंबर-3 में पहुंचा। अंकित ने रुपए तहसीलदार उमेश तिवारी को दिए, उसी वक्त पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ कर प्रकरण दर्ज कर लिया।