ग्वालियर, 19 जनवरी। नगर निगम के नए कमिश्नर शिवम वर्मा ने अपनी पहली जनसुनवाई में ही कड़े तेवर दिखा कार्यसैली का आभास करा दिया। आयुक्त ने निगम अमले को समय सीमा के साथ न्यायोचित काम करने की हिदायत भी दे डाली। जनसुनवाई में बिना मास्क शिकायत करने वाले अधिवक्ता पर निगमायुक्त वर्मा ने सौ रुपए का जुर्माना भी लगा दिया।

जिला न्यायालय में में सक्रिय अधिवक्ता दिलीप नरवरिया राजीव गांधी आवास परियोजना में निगम अमले द्वारा खाली पड़े घरों में अपात्र लोगों को रखने और कई जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत करने  जनसुनवाई में पहुंचे थे। अधिवक्ता ने बताया कि दोपहर का एक बज चुका था, और उन्हे बताया गया था कि निगमायुक्त बस उठने ही वाले हैं, इसलिए हड़बड़ाहट में अपना मास्क कार में भूल आए। बिना मास्क निगमायुक्त  शिवम वर्मा के समक्ष वकील साहब ने जैसे ही अपनी शिकायत सौंप कर बताया कि वह अधिवक्ता हैं, निगमायुक्त वर्मा ने उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर नसीहतें सुनाईं। इसके बाद 100 रुपए का अर्थदंड लगाया।निगमायुक्त ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग ही जब गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो आम लोगों से कैसे अपेक्षा की जा सकती है। अधिवक्ता नरवरिया ने निगमायुक्त की नसीहत को संज़ीदगी से लिया और ना-नुकुर किए बिना खुशी-खुशी ₹100 का अर्थदंड भरा और बकायदा रसीद ले ली। नगर निगम अमले ने उन्हें नया मास्क  भी उपलब्ध कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *