कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, महापंचायत में मांगे माफी   

ग्वालियर, 18 जनवरी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विश्वास जताया है कि आंदोलन कर रही किसान यूनियनों से दसवें दौर की बातचीत में कोई रास्ता निकल आएगा। गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च के लिए केंद्रीय मंत्री ने अपील की है कि कड़े संघर्ष के बाद मिली आजादी के महत्व को किसान समझें और देश की प्रतिष्ठा पर आंच न आने दें।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को ग्वालियर में संवाद माध्यमों से चर्चा में  विश्वास जताया है कि किसान आंदोलनकारियों से मंगलवार को होने वाली दसवें दौर की चर्चा में कोई मार्ग अवश्य निकलेगा। केंद्रीय मंत्री के अनुसार दसवें दौर की औपचारिक चर्चा से पहले केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से हो रही बातचीत में सौहार्द्यपूर्ण वातावरण बना है। हमने किसानों को कई विकल्प दिए हैं और किसान प्रतिनिधि उन पर चर्चा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री तोमर के अनुसार कुछ राज्यों में ही इन कानूनों पर किसानों का आपत्ति है और केंद्र सरकार इन पर खुले मन से किसानों से चर्चा कर रही है, लेकिन किसान यूनियनें प्रावधानों पर चर्चा ही नहीं कर रही है, इसलिए गतिरोध जारी है, हालाकिं दसवें दौर में किसान विकल्पों पर बात करेंगे जिससे कोई मार्ग निकलेगा।

किसानों से अपील गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र की गरिमा से खिलवाड़ न हो

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर नें किसानों से अपील की है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च न निकालें। केंद्रीय मंत्री ने आदोलनकारियों से भावपूर्ण आग्रह किया है कि पूर्वजों के कड़े संघर्ष के बाद कठिनाई से स्वतंत्रता मिली है। हम सबके साथ किसानों का भी कर्तव्य है कि इसकी गरिमा के साथ खिलवाड़ न होने दें।

कांग्रेस को महापंचायत में किसानों से मांगनी चाहिए माफी

केंद्रीय कृषिमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र मुरैना में कांग्रेस की प्रस्तावित किसान महापंचायत आयोजन पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले किसानों से माफी मांगना चाहिए, किसानों की विपन्नता के लिए जिम्मेदार दल को किसानों के मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है। जिस पार्टी ने किसानों केलिए कुछ किया ही नहीं है उसे महापंचायत में किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *