नई दिल्ली, 18 जनवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को मालनपुर में सैनिक स्कूल और ग्वालियर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (DRDE) के लिए जमीन आवंटन की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे अनुरोध किया कि जब तक भिंड में सैनिक स्कूल का भवन निर्माण नहीं हो जाता, तब तक निजी भवन में संचालन की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को बताया कि सैनिक स्कूल के लिए भिंड जिले के मालनपुर औद्यौगिक क्षेत्र में 51.43 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। सैनिक स्कूल की जमीन रक्षा मंत्रालय को ट्रांसफर की जाएगी। इसके बाद रक्षा मंत्रालय सैनिक स्कूल का निर्माण करने वाली सोसायटी को जमीन आवंटित करेगा। स्कूल के निर्माण के समय प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और रक्षा मंत्रालय के बीच एमओयू होगा, तब स्कूल निर्माण की कार्रवाई शुरू हो पाएगी। मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को स्मरण दिलाया कि भिंड औऱ मुरैना से देश में सबसे ज्यादा संख्या में सैनिक और अर्ध-सैनिक बलों एवं पुलिस संगठनों में युवक भर्ती होते हैं, लिहाजा सैनिक स्कूल संचालन की शीघ्र शुरुआत इस क्षेत्र के साथ ही देश के लिए भी लाभकारी होगा। इसलिए जब तक स्कूल समित के भवन का निर्माण नहीं होता, संचालन किराए के भवन में प्रारंभ किए जाने का अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को जानकारी दी कि ग्वालियर में राज्य सरकार द्वारा डीआरडीई के लिए महाराजपुरा स्थित 140 एकड़ जमीन आवंटन से पूर्व सीमांकन पूरा कर लिया है। डीआरडीई मुख्यालय को इस जमीन के मामले में पूरी रिपोर्ट भी भेज चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *