भोपाल 9 जनवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट करने बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मश्री कंगना राणावत शनिवार शाम ‘धाकड़’ फिल्म की टीम के साथ उनके निवास पर पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने कंगना और उनकी टीम को महिला सशक्तिकरण की थीम पर अच्छी फिल्म बनाने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कंगना राणावत और उनकी टीम को मध्यप्रदेश में बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए किये जा रहे कार्यों और चल रही योजनाओं के बारे में बताया। ज्ञातव्य है कि कंगना राणावत अपनी टीम के साथ भोपाल में फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए शनिवार को राजधानी पहुंचीं।
कंगना ने मुख्यमंत्री चौहान के महिला सशक्तिकरण के मिशन की प्रशंसा की और कहा कि मध्यप्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को बहलाकर विवाह करने और बाद में प्रताड़ित करने पर कानूनी रोक के कदम बेहद महत्वपूर्ण हैं।