



इंदौर, 04 जनवरी। नशे वाली आंटी की सुर्खियां अभी धुंधली नहीं हुई हैं, इस मामले में नित नए ख़ुलासे हो रहे हैं। इंदौर में नशे का मकड़जाल अब रोज-नए वाकयों से साबित हो रहा है। कहा जा रहा है कि अब इंदौर मध्यप्रदेश की व्यापारधानी से नशे की राजधानी बन गया है। रविवार रात को नशे में धुत एक युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने समझाइश का प्रयास किया, तो उन पर भी वह गालियों की बौछार हुई। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नशे में धुत युवती बकती रही गालियां, भीड़ लेती रही मजे….
रविवार रात इंदौर के कालानी नगर चौराहे पर काले टॉप और मैचिंग मिनी पेंट में युवती एक युवक के साथ वह बाइक पर बैठी नजर आई। दोनों नशे में धुत थे। सड़क पर बाइक आगे बढ़ते ही अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान युवती बाइक से उतरी और सड़क पर ही खड़े एक युवक से विवाद करने लगी। युवती सरे-राह गालियां दे रही थी। वह जिनसे उलझ रही थी वह उसे बाइक पर बैठने का निवेदन कर रहे थे। वहां से जाने के लिए कहे जाने पर नशे में टुन्न युवती और भड़क उठी। हंगामे की वजह से चौराहे पर आने-जाने वालों का हुज़ूम जमा हो गया, लेकिन युवती को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। नशे में धुत युवती लगातार भद्दी गालियां बकती रही।
थोड़ी देर बाद में उसे युवकों ने दोबारा बाइक पर बैठाकर रवाना कर दिया। मजे की बात है कि जहां हंगामा हो रहा था, वहां पास ही में पुलिस की डायल-100 FRV भी खड़ी रहती है। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक युवक-युवती रवाना हो चुके थे।
इंदौर के लिए शर्मनाक हैं इस तरह के वाकए
जिस किसी ने भी युवती के इस हंगामे को देखा, उसने इसे शर्मसार करने वाला बताया। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल होने के बाद भी लोग चिंतित हो गए। नशे में धुत युवती सड़क पर हंगामा करती रही और गालियों की बौछार करती रही लेकिन उसे कोई नहीं रोक सका। युवक-युवती कौन थे, किस बात को लेकर युवती भड़क उठी थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।